Thursday, November 7, 2024
Homeभारतसड़क की पटरियों पर लग रही मांस की दुकानें,राहगीरों को हो रही...

सड़क की पटरियों पर लग रही मांस की दुकानें,राहगीरों को हो रही परेशानी

patari par lag rahi mansh ki dukanepratapgarh-news-meat-shops-being-hit-on-the-road-tracks-problems-faced-by-passers-by

सड़क की पटरियों पर लग रही मांस की दुकानें,राहगीरों को हो रही परेशानी

बिहार/बाघराय/प्रतापगढ़
बाघराय थाना क्षेत्र की मुख्य बाजार बिहार में कच्छ मच्छ की दुकानें रोड किनारे लगने के कारण आसपास के निवासियों व राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है।
कई बार क्षेत्रीय लोगों ने इन दुकानों को हटवाने के लिए आवाज भी उठाई है।
दबंग लोगों द्वारा मांस की दुकानों को सड़क के किनारे दोनों तरफ लगा लिया जाता है जिससे खरीददारों के साधन व लावारिस पशुओं की भीड़ दुकान के सामने ही लगती है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।दुकानदार कंपटीशन के चलते अपनी-अपनी दुकानों को निर्धारित जगह पर न लगाकर रोड किनारे लगा रहे हैं। बिहार बाजार के बगुलाही नदी के पुल के समीप करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानदार दुकानों के सामने मांस टांगते हैं, इसकी बदबू से लोगों को मुंह तक छिपाना पड़ता है।

दुकान बंद करने से पहले दूषित बचने वाला मांस पास ही स्थित बगुलाही नदी में फेंक देते हैं, जिससे उसका पानी खराब हो रहा है। जिम्मेदारों द्वारा इन्हें हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिहार बाजार में लगभग 2 दर्जन से अधिक मांस दुकानें संचालित हैं। सड़क किनारे मांस की दुकान लगने से लोगों का निकलना तक दूभर हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान एक आदेश जारी हुआ था कि खुले में मांस की दुकानों को संचालित नहीं किया जाएगा लेकिन यहाँ तो दर्जनों दुकानें सड़क के किनारे ही संचालित की जा रही हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी नींद से कब जागता है और इन अवैध मांस के दुकानदारों पर कार्यवाही कब करता है।

यह भी देखे >> कोरोना का टीका लगने के बाद वृद्ध की मौत, देखे पूरी रिपोर्ट 

>>>सी एच सी बाघराय में मंगलवार तक 2576 लोगो को प्रथम डोज व976 लोगो को दूसरी डोज का लगा कोरोना का टीका

 अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments