Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतसेंध काटकर लाखों की चोरी,एक घर से दही लेकर भागे चोर

सेंध काटकर लाखों की चोरी,एक घर से दही लेकर भागे चोर

09824c56 fb33 45ac bdb9 d4fe0aef5ee9pratapgarh-news-millions-stolen-after-breaking-the-burglary-thieves-fled-with-curd-from-a-house

सेंध काटकर लाखों की चोरी, 4 घरों में काटी सेंध

प्रतापगढ़/ संग्रामगढ़, बाबागंज में गुरुवार की रात चोरों ने नेवादा कला ग्राम सभा में जमकर उत्पात मचाया चोरों ने 4 घरों में सेंध काटी जिसमें एक घर में चोरी में सफल हुए !

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा कला निवासी रामदुलारे पाल गुरुवार की शाम आवारा पशुओं से अपनी जानवरों अपने खेत की सुरक्षा करने के लिए खेत पर गया था।  घर में उसकी पत्नी अनारा देवी अपनी बहुओं के साथ घर के बरामदे में सो रही थी।  रात में अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से सेंध काटकर कमरे में घुस आया और अंदर रखा अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा लाखों की कीमत का गहना , 40 हजार नगद उड़ा दिया !इसके बाद चोरों ने दूसरे कमरे का भी ताला तोड़ा और उसमें एक बॉक्स के अंदर रखा 15 लीटर देसी घी चुरा ले गए  सुबह में घटना की जानकारी होने का हड़कंप मच गया !चोरों ने इसके बाद नेवादा के बगल नहर उस पार बसे बुगबुगपुर में भी कहर बरपाया।

चोरों ने यहा केशव प्रसाद यादव ,बुधई , के घरों में सेंध लगाई ,लेकिन जगहट होने पर चोर चोरी में सफल नहीं हो पाए ! इस दौरान चोरों ने गांव के ही भारत लाल के घर से के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास लेकिन शोर मचा जाने पर घर के पीछे कमरे में रखा दही लेकर भाग गए। शुक्रवार को राम दुलारे ने घटना की तहरीर संग्रामगढ़ पुलिस को दी।

यह भी देखे >>प्रतापगढ़ में फिर हत्या हत्यारों का कोई सुराग नहीं 

>>>जहरीली शराब प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार 

अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments