Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा की मासिक बैठक संपन्न

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा की मासिक बैठक संपन्न

patrakar sanghpratapgarh-news

monthly-meeting-of-national-journalists-federation-tehsil-unit-kunda-concluded

Hindi_News_Pratapgarh

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा की मासिक बैठक संपन्न

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा की मासिक बैठक रविवार को अध्यक्ष कुलदीप कुमार व महामंत्री अजय मिश्रा की अगुवाई में उपाध्यक्ष दिलीप साहू के आवास पर संपन्न हुई । जिसमें सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पत्रकार हितों पर चर्चा कर सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलनें का वादा किया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न व समस्याओं को देखते हुए संगठन पत्रकारों के साथ तन, मन धन से कंधे से कंधा मिलाकर संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि संगठन में एकता बहुत जरूरी है।

हम सभी को एक परिवार की तरह सभी के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए । क्योंकि जब तक हम सब संगठित है। तब तक हम सभी मजबूत है।

विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने कहा कि वर्तमान में सभी पत्रकार संगठन पत्रकारों की भीड़ को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन हमारे संगठन का उद्देश्य भीड़ बढ़ाना नहीं हैै।

बल्कि पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर पत्रकारों के लिए हर समय उनके लिए तत्पर रहना व सहयोग करना हमारा उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि संगठन जल्द ही जमीनी स्तर के पत्रकारों की अच्छी टीम बनाकर पीड़ित पत्रकारों की हर सम्भव मदद करेगी । तहसील अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि समिति जल्द ही अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के लिए एक राहत कोष बनाएगी।

ताकि वक्त पर उनकी मदद की जा सके। महामंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ उत्‍पीड़न की घटनाओं को बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा तथा पीड़ित पत्रकारों को हर सम्‍भव कानूनी, आर्थिक एवं शारीरिक मदद की जायेगी ।

बैठक में आगामी 15 जुलाई को संगठन का स्थापना दिवस मनाने व तहसील इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपह ग्रहण समारोह कराए जाने समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।

साथ ही पदाधिकारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । बैठक से पूर्व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश पांडेय की मां के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। अंत में उपाध्यक्ष दिलीप साहू ने आए हुए पदाधिकारियों व पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट किया ।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मो. हाशिम, जिला संगठन मंत्री सुनील त्रिपाठी, रवींद्र द्विवेदी, संदीप यादव, अंकुश यादव, सौरभ वैश्य, विजय सिंह यादव, राम भवन पटेल, नितिन नामदेव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़े >> बिहार विद्युत उपकेंद्र की बिल्डिंग की जर्जर व्यवस्था से कर्मचारी हुए परेशान

>>> आओ करे राजी बाजी जिससे ख़तम हो मुकदमेबाजी 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments