Sunday, December 1, 2024
Homeप्रतापगढ़पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय की मनायी गयी जयन्ती

पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय की मनायी गयी जयन्ती

84e6e2e1 64f1 4e60 a785 338796713c06pratapgarh-news-munishwar-datta-ki-manai-gai-jayanti

पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय की मनायी गयी जयन्ती

ब्रह्मदेव जागरण मंच ने पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय की मनायी जयन्ती
जब जब जिले का इतिहास पढ़ा जाएगा पंडित जी का नाम बार-बार लोगो की जुबान पर आएगा : ओम शुक्ल

प्रतापगढ़ । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक प्रातः स्मरणीय पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गयी । इस दौरान ब्रह्मदेव जागरण मंच के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने ट्रेजरी चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में पंडित जी के जीवन कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव अधिवक्ता जागरण मंच पंडित ओमनाथ शुक्ला ने कहा कि जब-जब जिले का इतिहास पढ़ा जाएगा पंडित का नाम बार-बार लोगों की जुबान पर आएगा ।

जिला महामंत्री पंडित प्रदीप कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि यदि पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय न होते तो प्रतापगढ़ मे शिक्षा का विकास संभव नहीं हो सकता है ।
अंत में सभी लोग ट्रेजरी चौराहा पर स्थित पंडित मुनीश्वर दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण नारा लगाया ।

इस दौरान पंडित रामप्रसाद तिवारी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष वकील परिषद पंडित कमलेश शुक्ल पूर्व महामंत्री जिला बार एसोसिएशन पंडित पंडित रमाशंकर मिश्र एडवोकेट पंडित आनंद पाण्डेय एडवोकेट पंडित रमेश चंद तिवारी एडवोकेट विनय कुमार मिश्रा एडवोकेट ओम प्रकाश गिरी एडवोकेट जयनारायण मिश्र एडवोकेट उदय राज यादव एडवोकेट गोदरेज यादव एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।

यह भी देखे >>>शहीद नायक रितेश पाल के पिता ने सजल नेत्रों से दी बेटे को मुखाग्नि 

 >>>युवक की संदिग्ध मौत,परिजन लगा रहे पडोसी पर  हत्या का आरोप 

अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments