pratapgarh-news-murder-case-registered-against-unknown-on-courts-order
कोर्ट के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज
प्रतापगढ़ 12 मार्च(पी.एम.ए)
थाना पट्टी / छह माह पूर्व युवती के चेहरे पर तेजाब डालकर हत्या के आरोप में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पट्टी थाना क्षेत्र के सरसतपुर निवासी उर्मिला पत्नी स्वर्गीय श्याम सुंदर ने बताया कि 17 अगस्त 2020 को दिन में करीब 11 बजे घर के पास नहर की पटरी पर उसकी बेटी सुमन बैठी थी।
जबकि उर्मिला अपने भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल होने बेलखरनाथ धाम मंदिर गई थी। बाद में परिजनों ने देखा तो सुमन नहर की पटरी से गायब थी। दूसरे दिन सुमन की लाश जौनपुर जनपद के सुजानगंज थानांतर्गत एकहुआं के पास नहर में मिली थी। आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों ने सुमन के चेहरे पर तेजाब डाल कर उसकी हत्या की है।
पुलिस से इंसाफ न मिल पाने पर उर्मिला ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा आरोपी युवक के हिरासत में लिए जाने के कारण अब उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है । पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।
रामलाल सरोज