Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़विवाहिता की मौत में  नया आया मोड़

विवाहिता की मौत में  नया आया मोड़

pratapgarh-news-new-turn-in-marriage-death

विवाहिता की मौत में  नया आया मोड़

मामला प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रमईपुर ने वादा गांव का है जहां पर 5 दिन पहले ही संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत हो गई थी।  उसके मामले में उसके पिता ने उसके साथ ससुर,सास  और तीन देवर  के ऊपर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

पट्टी तहसील के रानीपुर गांव निवासी पारसनाथ पुत्र  हीरालाल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री सीमा वर्मा का विवाह 2016 में अंकित वर्मा पुत्र लालजी निवासी रमईपुर ने वादा के साथ हुआ था ,

पिछले 25 तारीख के उनकी बेटी का शव संदिग्ध  परिस्थिति में उसके  कमरे में लटकता हुआ मिला था।   पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को घर वालों ने 50,000 नगद और बाइक ना मिलने पर आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे।  जिसकी मामले में वह लोग उसको मारते पीटते भी थे ,

जिसकी जानकारी वह  अपने मायके वालों को बराबर देती थी आपको बता दें कि अभी घटना के दिन दोनों पक्षों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था उस दिन किसी ने किसी के ऊपर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया था ,

यह भी पढ़े >>चिपसेट चाकू से होगी लड़कियों की रक्षा 

>>>सुराग के   लिए कब्र से निकाली गई लाश

लेकिन अब मृतका के पिता ने उसके ससुर लाल जी पटेल और सास तथा तीन देवरो पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पट्टी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है।

तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है अब देखना यह होगा कि आखिर गुनहगारों को या फिर बेगुनाहों को पुलिस कब सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments