Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़अनाथ युवक की सड़क हादसे में मौत

अनाथ युवक की सड़क हादसे में मौत

8bd96be2 98d6 45c8 ad7c 51d00a108464प्रतापगढ़ /पट्टी

pratapgarh-news-orphan-youth-dies-in-road-accident

अनाथ युवक की सड़क हादसे में मौत

पानी के टैंकर से कुचलकर युवक की मौत

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के आ मांपुर बाजार में पानी के टैंकर से कुचलकर युवक की मौत आसपुर देवसरा दाउदपुर संपर्क मार्ग पर इन दिनों चौड़ीकरण का काम चल रहा है सड़क पर पानी गिराने के लिए पीडब्ल्यूडी की तरफ से ट्रैक्टर में लगा पानी का टैंकर का प्रयोग किया जा रहा था, कि रविवार सुबह 11:00 बजे के करीब आमापुर बाजार के आगे बर्मा बस्ती के पास पहुंचा ही था कि टैंकर पर रखा सीमेंट की बोरी गिरने लगी, पानी के टैंकर के ऊपर बैठा अभय राज कोल उम्र 22 वर्ष पुत्र राजमणि कोल निवासी कोरांव थाना तीरी जनपद प्रयागराज टैंकर पर लगा सीमेंट की बोरी को बचाने के चक्कर में टैंकर से नीचे आ गिरा।

टैंकर से कुचलने के कारण अभय राज कोल की मौके पर मौत हो गई मृतक पांच भाई थे और मृतक की माता पिता की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी थी मृतक का बड़ा भाई रिंकू कोल भी उसी ट्रैक्टर पर मौजूद था मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया सूचना पर आसपुर देवसरा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजा गया।

यह भी देखे >> अचानक निकला विषैला सर्प देखिये पूरी रिपोर्ट 

बिजेन्द्र कुमार पटेल की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments