pratapgarh-news-patti-cow-died-due-to-fire-in-cattle-shed
गाय की मौत पर जताया आक्रोश
पट्टी।
रायपुर में पशुशाला में लगी आग से गाय की मौत पर हिंदू संगठनों ने थाने पर नाराजगी जाहिर की। चेताया कि मामले में कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
रायपुर निवासी गुलशेर खान की पशुशाला के छप्पर में सोमवार रात अचानक आग लग गई थी। गंभीर रूप से झुलसने के कारण छप्पर के नीचे बंधी एक गाय की मौत हो गई थी। दूसरी गंभीर रूप से झुलस गई थी।इस मामले में गुलशेर ने रंजिश में पड़ोसियों पर छप्पर फूंकने का आरोप लगाया था।जताया और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामले में जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।हालांकि पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टा या बिजली के शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लगने की बात सामने आई है। गो रक्षा प्रमुख विजय सिंह सोलंकी, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री विमल सिंह, रवीद्र, राकेश, राम शिरोमणि, अनूप वर्मा, आज मौजूद रहे।
यह भी देखे >> होली के पर्व को लेकर बाघराय थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चन्दन पटेल की रिपोर्ट