pratapgarh-news-plantation-being-done-by-the-forest-department-with-the-help-of-villagers
वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की मदद से किया जा रहा वृक्षारोपण
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के क्षेत्र में करैला बाजार से बरहू पुर संपर्क मार्ग पर ग्रामीणों की मदद से वन विभाग के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है ।आज जहां ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग अपनी जान गवा रहे हैं और गांव की भी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, ऐसी हालात में वृक्षारोपण कर समाज को एक नई दिशा में ले जाने का कार्य किया जा रहा है ।
इस सड़क पर फलदार वृक्ष से लेकर अन्य वृक्ष भी लगाए जा रहे हैं जिसमें वहां पर आसपास के गांव वाले भी आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अभी तक लगभग हजारों पेड़ लग चुके हैं और अभी लगभग 4000 पेड़ लगाने बाकी हैं वन विभाग के द्वारा इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । समाजसेवी बिजेन्द्र कुमार पटेल का कहना है कि पेड़ों की कमी के कारण आज हमारा समूचा समाज कई गंभीर बीमारियों का शिकार होता जा रहा है।
एक समय ऐसा था कि जब हमारे देश में जड़ी बूटियों से लेकर आयुर्वेदिक दवाओं का असर बहुत ज्यादा रहता था लेकिन आज काफी जड़ी बूटियां देखने को भी नहीं मिलते हैं। इसलिए अब हमको जरूरत है कि आगे बढ़कर हम लोग खुद पेड़ों को लगाएं, और आगे आने वाली पीढ़ी को भी इससे जागरूक करें।
चन्दन पटेल की रिपोर्ट