pratapgarh-news/police-bachcho-ki-mitra-hai-co-patti
सुरक्षा बैंड बांधकर बच्चों ने बनाया अपना दोस्त
प्रतापगढ़ /पट्टी
पुलिस बच्चों की हैं मित्र-क्षेत्राधिकारी पट्टी
बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं क्षेत्राधिकारी पट्टी
पट्टी प्रतापगढ़ चाइल्डलाइन 1098 की तरफ से चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमे बच्चों की सुरक्षा के प्रति लोगों को दोस्त बनाकर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में पट्टी कोतवाली परिसर में बच्चों के अंदर से पुलिस की डर दूर करने के लिए चाइल्डलाइन की टीम ने स्पोजर कराया।
बच्चों ने क्षेत्राधिकारी पट्टी व इंस्पेक्टर को गुलाब का फूल देकर एंव रक्षा बैंड बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया। सेंटर कोऑर्डिनेटर कृष्ण कांत राय ने चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1098 बच्चों की सेवा में 24 घंटे तात्पर्य है, आप लोग इसका प्रयोग किसी भी समय कर सकते हैं। इसी क्रम मे क्षेत्राधिकारी पट्टी डा. अतुल अंजान त्रिपाठी ने चाइल्डलाइन 1098 के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए पुलिस प्रशासन भी चाइल्डलाइन के साथ हैं।
यह भी पढ़े >> दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जिले से भेजे सैंपल
बच्चों के साथ किसी प्रकार का अन्याय हो रहा हो तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को दें जिससे अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सके। बच्चे हमारे देश के भविष्य है पुलिस बच्चों की दोस्त हैं। इसी क्रम मे देश दीपक सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों के अधिकारों से संबंधित समस्याओं का तुरंत निवारण किया जाएगा। पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि पट्टी थाने में बच्चों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाता है पट्टी पुलिस हमेशा बच्चों के साथ है।
इसे भी पढ़े >>> एक जगह ऐसा जहाँ कूदने से हिलती है धरती
इस कार्यक्रम का संचालन चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने किया। अंत में इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बच्चों को थाने की विजिट कराया महिला हेल्प डेस्क वह बंदी गृह एवं थाने के पूरी प्रक्रिया के विषय में बच्चों को अवगत कराया। ताकि बच्चों के अंदर से पुलिस का भय दूर हो सके इस कार्यक्रम में अभय राज यादव, अर्पिता, सुरेश जयसवाल, सानिया, सोनम, सोहेल, बिट्टू, आदि कई लोग उपस्थित रहे।
आजाद पटेल की रिपोर्ट