pratapgarh-news-program-organized-on-environment-day
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत विनैका आसपुर देवसरा पट्टी प्रतापगढ़ के जूनियर विद्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सुरेश त्रिपाठी योग एवं आयुर्वेद कंसल्टेंट ने किया। तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य डॉ॰ शशिभाल त्रिपाठी जी आचार्य नरेन्द्र देव जूनियर हाईस्कूल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विमल चन्द्र त्रिपाठी अधिवक्ता तथा डॉ॰ शशिकांत त्रिपाठी प्रवक्ता कुलभाष्कर डिग्री कॉलेज प्रयागराज उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रामाश्रय त्रिपाठी ने किया। उपस्थित अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ इस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रमाशंकर सरोज पूर्व प्रधान सुभाष यादव, विरेन्द्र पांडेय, अमृत लाल,विनय तिवारी,शतीष पांडे, उमाशंकर यादव तथा अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट प्रतापगढ़