pratapgarh-news-Public Justice Center inaugurated in Kamasin of Baghraya police station area
बाघराय थाना क्षेत्र के कमासिन में हुआ लोक न्याय केंद्र का उद्घाटन
कमासिन/ बाघराय/ कुंडा/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के कमासिन में मां कामाक्षी धाम के प्रांगण में लोक न्याय केंद्र उद्घाटन के शुभ अवसर पर उपस्थित अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, और काब्यगोष्ठी आयोजन किया गया।
डाक्टर अशोक अग्राहरी ,प्रशांत भरुहिया प्रयागी लोक गायक महेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से आये हुए सम्मानित जनता जनार्दन का मनमोहक प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम का संचालन गुरु ओम मिश्रा ने किया।कार्यक्रम के आयोजक पी आ रो लोक न्याय केंद्र राकेश कुमार त्रिपाठी ने किया । वशिष्ठ अतिथि बालकृष्ण पांडेय राष्ट्रीय रामायण मेला अध्यक्ष श्रृंगवेरपुर धाम व समाज शेखर महासचिव भयहरणनाथ धाम सामाजिक कार्यकर्ता, दिवाकर शुक्ला निदेशक लोक न्याय केंद्र,वर्षा मिश्रा वर्षा फाउंडेशन संस्थापक ,सचिव , शिवशंकर तिवारी,ब्रांहण महासभा,
,अजय पाण्डेय, जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ब्यूरो चीफ सद्भावना का प्रतीक , सुनील त्रिपाठी हिंदुस्तान हिन्दी दैनिक समाचार पत्र संगठन मंत्री भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रतापगढ़, रामप्रसाद यादव दैनिक जागरण पत्रकार,रजत द्विवेदी अमर उजाला पत्रकार, उपस्थित गणमान्य रामप्रसाद तिवारी (ननकाऊ) ओमप्रकाश ( बडकऊ) तिवारी, घनश्याम शुक्ला भूतपूर्व प्रधान भीटी पूरे नैन,भृगुनारायण शुक्ला (पप्पू),निगम शुक्ला,नीरज दुबे, सूर्यमणि पांडे पूर्व हेड मास्टर, शिवप्रसाद जयसवाल,त्यागी जी अध्यापक ,संगमलाल अग्राहरी,धीरज मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह,
लालजी दुबे, संतोष अग्राहरी, हरिशंकर सिंह,विजय कुमार दुबे,विजय कुमार तिवारी,तीर्थपाल पांडे, कल्पना तिवारी, संतलाल सोनी, कमलेश पाल, अवधेश मिश्रा (बबलू)तोयज द्विवेदी, नन्ही अग्राहरी,अरुण मौर्या, संगमलाल सोनी, सुभाष सोनी,संजीव सिंह, अंबुज ओझा,छेदी शुक्ला, चंद्रमौली शुक्ला (बबलू) भूतपूर्व प्रधान तिवारी महमदपुर, धर्मवीर तिवारी,सोनू तिवारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी देखे >> होली के त्यौहार को लेकर बाघराय थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, देखे पूरी रिपोर्ट
>>>आरक्षण के पिंजरे में फंसी प्रत्याशियों की जान
अंकुश यादव की रिपोर्ट