pratapgarh-news/Ritu-Yadav-selected-as-spokesperson
प्रवक्ता पद पर चयनित हुई ऋतु यादव,गाँव में ख़ुशी की लहर
बिहार-प्रतापगढ़
विकास-खण्ड बिहार क्षेत्र के औतारपुर गाँव निवासी अतुल यादव की पत्नी ऋतु यादव ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।ऋतु यादव का चयन राजकीय इण्टर कॉलेज में अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता के पद पर हुआ है।
यह भी पढ़े >>प्रतापगढ़ से 11 जुआरी गिरफ्तार
वर्तमान में ऋतु यादव कौशाम्बी जनपद में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है।पति अतुल यादव भी कौशाम्बी जनपद में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद कार्यरत है।ऋतु यादव ने प्रवक्ता के पद पर चयन की अपनी सफलता का श्रेय बाबा-प्रभु नाथ यादव,माता-पिता,गुरूजनों एवं पति अतुल यादव को दिया है इनके चयन पर क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी है।
इसे भी पढ़े >>> ए टी एम चोरों का बड़ा खुलासा
इनके चयन पर सुशील यादव,माताफेर यादव,राकेश यादव,मुकेश गुप्ता,कमलेश यादव,सुधाँशु मिश्रा,वीरेन्द्र त्रिपाठी आदि ने ख़ुशी का इजहार करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त किया है।
प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट