Monday, February 10, 2025
Homeप्रतापगढ़ सड़क हादसे में सिविल जज की दादी की मौत ,पिता जख्मी 

 सड़क हादसे में सिविल जज की दादी की मौत ,पिता जख्मी 

Pratapgarh-Breaking-News/Patti-news/Sadak-Hadase-Me-Briddha-Ki-Maut 

 सड़क हादसे में सिविल जज की दादी की मौत ,पिता जख्मी 

पट्टी ढकवा मार्ग पर S R S इंटरनेशनल स्कूल के पास दवा लेकर लौटते समय हुआ हादसा

यह भी पढ़ें >>अवैध शराब के साथ तीन धराये 

>>>घर से बाजार गए युवक को पीटा 

सेतापुर के रहने वाले राजकेश  जो प्रतापगढ़ जिले में जलनिगम बिभाग में बड़े बाबू है अपनी माता जी को दवा के लिए बाइक से नारंगपुर लेकर गए थे दवा लेकर वापस आ रहे थे कि यस आर एस इंटरनेशनल स्कूल के समीप पहुंचे ही थे कि उनकी माता जी को नीद की झपकी आ गई जिससे वह बाइक से सड़क पर गिर गई बाइक से गिरने के बाद वह बेहोश हो गई परिजन उन्हें अपने निजी साधन से प्रयागराज ले जाने लगे लेकिन प्रयागराज से पहले ही उनकी सांसे थम गई।

परिवार के तीन बेटे सरकारी विभाग में कार्यरत है

बड़े बेटे जो कि जलनिगम विभाग प्रतापगढ़ में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत है । और उनसे छोटे भाई लाल बहादुर लेखपाल के पद पर है ।तीसरे भाई महेंद्र चौरसिया जो वाराणसी में लेक्चरार है अभी हाल ही में राजकेश की बेटी सुचेता चौरसिया p c s में रायबरेली में कार्यरत है अभी वो घर पर ही आई थी जैसे हो दादी की खबर घर पर आई तो घर मे कोहराम मच गया।

 

रिपोर्टर : अजय कुमार चौरसिया की रिपोर्ट 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments