pratapgarh-news-saree-distributed-to-women
महिलाओं को वितरित किया गया साड़ी
पूर्व प्रधान के पुत्र द्वारा ग्राम सभा के महिलाओं को वितरित किया गया साड़ी
बिहार प्रतापगढ़:-बिहार विकासखंड के टेकीपट्टी ग्राम सभा में दिनांक 21/03/2021 को पूर्व प्रधान टेकी पट्टी एवम बी एन सिंह स्मारक समिति के प्रबंधक यशवंत बहादुर सिंह के भतीजे देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ विपिन सिंह(स्वर्गीय बी.एन सिंह स्मारक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी) द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम सभा के अंतर्गत चौबरियन का पुरवा,बनिया का पुरवा,हरबसपुर तथा बिहार बाजार मजरे टेकीपट्टी की हरिजन बस्तियों में घर-घर जाकर सभी हरिजन महिलाओं को साड़ियां वितरित की गई तथा कोविड-19 की आगामी दूसरी लहर के दृष्टिगत सभी को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सभी को बताया गया कि आगामी चरण में ग्राम सभा टेकीपट्टी के सभी पुरवा में साफ सफाई का कार्यक्रम चलाकर जल निकास से संबंधित व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा कराई जाएगी।
इस अवसर पर समाजसेवी रोशन सिंह,हिमांचल सिंह,रिशु सिंह,गुड्डू यादव,बबलू विश्वकर्मा,राजेंद्र सरोज उर्फ छोटू,बबलू यादव,जगन्नाथ हरिजन,तथा शहंशाह आलम उर्फ रंगे लाला सहित हरिजन बस्ती के तमाम लोग श्री सिंह के साथ मौजूद रहे।
यह भी देखे >> ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
अंकुश यादव की रिपोर्ट