एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
प्रतापगढ़ 20 फरवरी(पी.एम.ए)
मदाफरपुर।। राजकीय महाविद्यालय मंगरौरा का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय अतरसन्ड में शुरू हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व समझाया गया।
वर्तमान सत्र का मुख्य विषय “पर्यावरण के लिए युवा” रखा गया। कार्यक्रम में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर फीता काटकर किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इसे भी पढ़े >> किसानो को असमय मौत की तरफ धकेल रही भाजपा की सरकार
कार्यक्रम में प्राचार्य जय शंकर मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम छात्र के समग्र विकास का एक माध्यम है। वरिष्ठ प्रधानाध्यपक डॉ नीरज कुमार ने कहा कि युवाओं को रास्ता दिखाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विनोद यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश कुमार, शिल्पी रॉय, बृजेश कुमार,विवेक, शोभनाथ,चित्रांशी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट