Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतजमीन किसी और की, बेंच दिया कोई किसी और ने 

जमीन किसी और की, बेंच दिया कोई किसी और ने 

pratapgarh-news/Someone-else-gave-the-land-to-someone-else

जमीन किसी और की, बेंच दिया  किसी और ने

बिहार/प्रतापगढ़

land fotoमामला बाघराय थाना क्षेत्र के छेवंगा गांव का है जहां सुंदर चौरसिया गाटा संख्या 157 में आधे हिस्से का मालिकाना हक रखता है। और उसके हिस्से की जमीन को भी अन्य हिस्सेदारों ने प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से बेंच दिया।

बताते चलें कि सुरेंद्र चौरसिया पुत्र पन्नालाल चौरसिया अपने रोजगार हेतु पंजाब में सपरिवार गुजर बसर हेतु रहता है। और जब कोरोनाकाल में वह गांव वापस आया तो देखा कि उसकी जमीन पर लोगों ने निर्माण कर लिया है और कर भी रहे हैं।

यह भी पढ़े >> बेवफा पत्नी ने करा दी पति की हत्या 

उसके मना करने पर निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने बताया कि वह उस जमीन को बैनामा लिए हैं। जब सुरेंद्र ने तहसील कार्यालय से जानकारी की तो पता चला कि सब गोलमाल कर लिया गया है। गाटा संख्या 157 में रामनाथ चौरसिया व रामप्रसाद चौरसिया ने अपने हिस्से की सारी जमीन पहले ही बेंच दी थी।

इसे भी पढ़े >>>कलयुगी बाप ने अपने ही बेटी का किया बलात्कार

और  उसी के साथ आधे हिस्से का मालिकाना हक रखने वाले सुरेंद्र चौरसिया की भी सारी जमीन पर भी भूमाफियाओं ने अवैध तरीके से निर्माण कर लिया है।
उसने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी भी उसकी मदद नहीं कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments