pratapgarh-news-teenager-dies-due-to-poison-bite
जहरीले जंतु के डसने से किशोरी की मौत,कोहराम
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
पत्रकार रामलाल सरोज की रिपोर्ट
कंधई/प्रतापगढ़
किशोरी की जहरीले जंतु के डसने से मौत हो गई।किशोरी की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। कंधई थाना क्षेत्र के सागर सराय गांव निवासी हीरालाल यादव की पुत्री सेजल 12 वर्ष सोमवार की सुबह 4:00 बजे अपने चारपाई पर लेती हुई थी।अचानक जोर-जोर से रोने की आवाज़ घर की परिजन दौड़े देखा तो किसी जहरीले जंतु के डसने से सेजल का पूरा शरीर पीला पड़ गया था।
आनन-फानन में परिजन उसे पहले झाड़-फूंक के लिए ले गये।जब तवियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो इलाज के लिए चिकित्सकों के पास ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना परिजनों को मिलने पर घर में कोहराम मच गया।किशोरी का पिता हीरालाल रेता और सीमेंट का कारोबार करता है।किशोरी की मौत से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
झाड़-फूंक के चक्कर में गई बच्ची की जान
वही मामला संदिग्ध बताया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर किशोरी का सही से इलाज कराया गया होता तो सेजल की जान बच सकती थी। दोपहर तक परिजन झाड़-फूंक के चक्कर में प्रतापगढ़ से लेकर सुल्तानपुर तक दौड़ते भागते रहे लेकिन जब मामला गम्भीर हुआ तो उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गयी।
>>> कलयुग में शिव की बारात देखे गांव की कॉमेडी
रामलाल सरोज की रिपोर्ट