Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़प्रधानमंत्री की उज्वला योजना में मची लूट

प्रधानमंत्री की उज्वला योजना में मची लूट

kunda pratapgarhpratapgarh-news-there-was-loot-in-the-prime-ministers-ujwala-scheme

प्रधानमंत्री की उज्वला योजना में मची लूट

महेशगंज/प्रतापगढ़

प्रधानमंत्री की उज्वला योजना में मची लूट एजेंसी संचालक विजय केशरवानी पर कर्मचारी ने लगाया आरोप

गरीबो के उज्वला सिलेंडर को डकार गए एजेंसी मालिक विजय केसरवानी रायगढ़

बाबागंज ब्लाक के रायगढ़ ग्राम सभा में खुली श्रीयांशी रायगढ़ इंडियन ग्रामीण वितरक एजेंसी में बढ़ा हुआ खेल

एजेंसी के मालिक विजय केसरवानी के द्वारा उज्जवला योजना 2020 में डेढ़ सौ गैस सिलेंडर की हुई हेरा फेरी

कर्मचारी ने शिकायत मीडिया के सामने दिया बयान एजेंसी संचालक का खुला चिठ्ठा

गैस एजेंसी संचालक विजय केसरवानी द्वारा बड़े पैमाने पर सिलेंडर की कराई जाती हैं घटतौली

कर्मचारी ने यह भी बताया कि इनके द्वारा डेढ़ सौ उज्जवला योजना के सिलेंडर को डकार गए एजेंसी संचालक विजय केशरवानी रायगढ,

कर्मचारी के बयान के बाद एजेंसी संचालक विजय केशरवानी से इस मामले में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा की इस मामले में कोई बयान नही दे सकते

पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि इलाज कराने प्रयागराज गया आने के बाद एजेंसी मालिक विजय केसरवानी रायगढ द्वारा बताया गया कि आप की छुट्टी कर दी गयी

रायगढ़ के ऐजेंसी मालिक विजय केसरवानी की गैस एजेंसी रायगढ़ में बड़े पैमाने पर हुआ खेल जिससे कर्मचारियों को ई पी एफ नहीं कटता,न्यूनतम वेतन नहीं मिलता ऐसे भ्रष्ट लोगो की कब होगी जाँच और इन पर कब होगी कार्यवाही kunda pratapgarh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments