Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़सोच बदलो गांव बदलो युवा मंच टीम

सोच बदलो गांव बदलो युवा मंच टीम

mahila sangosthi 1सोच बदलो गांव बदलो युवा मंच टीम

कुंडा /बाबागंज

बाबागंज के ग्राम सभा रघुबर में सोच बदलो गांव बदलो युवा मंच टीम द्वारा आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर स्त्री विमर्श पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।जिसमें दूर दराज के सैकड़ों महिलाएं सामिल हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शीतला प्रसाद सोनकर के साथ प्रयागराज से युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह,चन्द्र प्रकाश मिश्र,अमरेन्द्र बाहुबली,सरिता मिश्रा,विजय यादव,मालती देवी, रंजना पाल,आदि विद्वान वक्ता सामिल हुए।

यह भी पढ़े >>जिन्दा मिला सख्श जिसकी हत्या के आरोप में काटी जेल

>>>पट्टी में मनाया गया पत्रकार संगठन का स्थापना दिवस 

यह कार्यक्रम समाज को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया था।जिसमें सैनिटरी नैपकिन मशीन का भी उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ अरविन्द के अनुसार इस तरह का कार्यक्रम यदि समय समय पर गावों में होने लगे तो समाज में जागरूकता अपने आप आ जाय। इस कार्यक्रम में शुभम मिश्र,निखिल,गंगा प्रसाद मिश्र,सौरभ,गौरव,शशि प्रकाश मिश्र, प्रकाश,ओम नारायण, आदि गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments