pratapgarh-news-three-accused-accused-of-dripping-arrested
कागज की गड्डी/बण्डल से नोट बदलकर ठगी/टप्पेबाजी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ 13 मार्च(पी.एम.ए)
पुलिस अधीक्षक श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना रानीगंज के उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के दादूपुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास से 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से नोट की गड्डी/बण्डल सा दिखाई देने वाले कागज का 01 गड्डी/बण्डल बरामद किया गया।
जिसके सम्बन्ध में पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बैंको में लाइन में लगे लोगों से बैंक में पैसा जमा करने/निकालने वाले या अन्य व्यक्तियों से यह बण्डल दिखाकर असली नोट बताकर उनका पैसा ले लिया जाता है और किसी बहाने से हम लोग वहां से फरार हो जाते हैं। यह कार्य हम लोग कई बार कर चुके हैं। आज भी हम लोग यही करने जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ हमें पकड़ लिया। इस सम्बन्ध मंे तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/2021 धारा 417, 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. मो0 शहनबाज पुत्र मो0 अख्तर नि0 जेल रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ।
02. मो0 शोएब पुत्र मो0 अख्तर नि0 जेल रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ।
03. कबीर पटेल पुत्र अशोक पटेल नि0 नाला सोपारा, ईस्ट भारत बन्दन, अपार्टमेन्ट 04 फ्लोर, रूम नं0
401, डी विंग पालघर, महाराष्ट्र हाल पता जेल रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
यह भी देखें >> हे सुर की देवी मां वाणी में मधुरता दो , सरस्वती वंदना जरूर देखे
>>> बेटे के गलत रवैये से परेशान बाप ने किया अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल
रामलाल सरोज की रिपोर्ट