Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़स्कॉर्पियो व ट्रक की सीधी टक्कर में तीन की मौत दो गंभीर

स्कॉर्पियो व ट्रक की सीधी टक्कर में तीन की मौत दो गंभीर

pbhpratapgarh-news-three-killed-in-direct-collision-of-scorpio-and-truck-two-serious

स्कॉर्पियो व ट्रक की सीधी टक्कर में तीन की मौत दो गंभीर

प्रतापगढ़ 19 मई(पी.एम.ए

थाना क्षेत्र लालगंज के लीलापुर पुलिस चौकी के पास ट्रक नं0 UP 33 AC 7854 व स्कार्पियो नं0 UP 70 EF 0300 में आमने-सामने 2:15 बजे रात जोरदार टक्कर हो गई। स्कार्पियो में सवार कुल 05 व्यक्तियों में से 03 व्यक्तियो 01. चन्द्रिका प्रसाद यादव पुत्र स्व0 हीरालाल यादव उम्र करीब 68 वर्ष 02.कपिल देव यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद यादव उम्र करीब 33 वर्ष 03. सुरेश चन्द्र यादव पुत्र स्व0 पंचूराम यादव की मौके पर मृत्यु हो गई व 02 व्यक्ति 01. जय प्रकाश यादव पुत्र रामलवध यादव उम्र करीब 22 वर्ष 02. अनुग्रह नारायण यादव पुत्र श्रीगंगा राम यादव नि0गण बजती नेदुला थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज गम्भीर रुप से घायल हो गये।

घायल व्यक्तियों को पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेेेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया। घायल व मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, परिजन आ गये हैं। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, ट्रक को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है,

शवों को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया है। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम से सम्बन्धित व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े >>युवक की हत्या कर शव को लटकाया

 रामलाल सरोज की रिपोर्ट 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments