Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़Pratapgarh news today | pratapgarh news | मोती सिंह ने अधिकारियों को...

Pratapgarh news today | pratapgarh news | मोती सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Pratapgarh news today | pratapgarh news | मोती सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार

moti singh patti

प्रतापगढ़ में समीक्षा बैठक करते उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगाई फटकार
——————-
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों की विक्री हेतु सरस मेलों का आयोजन किया जाये।
—————–
आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाये।
—————-
प्रतापगढ़। विकास खण्ड पट्टी, मंगरौरा, आसपुर देवसरा, बाबा बेलखरनाथधाम की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रगति के सम्बन्ध में ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने आज विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0 की प्रगति की समीक्षा करते हुये खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भूमिहीनों के लिये क्लस्टर बनाकर लाभार्थी परक योजनाओं को एक ही स्थान पर लाभ दिलाया जाये और समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदारों को निर्देशित किया कि लीड बैंक की सूची प्राप्त कर क्लस्टर में आवासीय सुविधा के अतिरिक्त लाभार्थियों को मनरेगा पार्क, शौचालय, उज्जवला योजना, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड, पेयजल आदि सभी योजनाओं से आच्छादित कराया जाये।

बैठक में मंत्री जी ने आवास योजना से पात्र लाभार्थियों के वंचित रह जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते ग्राम विकास अधिकारी /ग्राम पंचायत अधिकारी को सचेत किया कि कोई भी पात्र लाभार्थी आवास योजना से वंचित न रहे। इस आशय का प्रमाण पत्र सम्बन्धित से प्राप्त किया जाये। बाबा बेलखरनाथधाम, मंगरौरा, आसपुर देवसरा के व्यक्तियों द्वारा आवास सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये मंत्री जी ने निर्देशित किया कि टीम बनाकर जांच करायी जाये, यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। मंत्री जी ने यह भी कहा कि सर्वे के समय आवास योजना में जिन-जिन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लाभार्थी को पात्र बनाया गया था किन्तु किन परिस्थितियों में बाद में अपात्र घोषित किया गया। आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाये।

मनरेगा योजना के सम्बन्ध में डीसी मनरेगा द्वारा बताया गया कि जनपद में सामग्री अंश में मात्र 11 प्रतिशत का व्यय हुआ है इस पर मंत्री जी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि पशु शेड, इण्टरलाकिंग, मनरेगा पार्क, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, निजी लाभार्थी योजना आदि सार्वजनिक महत्व के कार्य अविलम्ब शुरू करा दिया जाये साथ ही साथ मजदूरों को समय से मजदूरी का भुगतान करा दिया जाये, अगर इस कार्य में लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मंत्री जी ने कहा कि दैवीय आपदा से ग्रसित गरीब परिवारों की सूची तहसील से प्राप्त कर मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। एनआरएलएम की समीक्षा के दौरान जनपद में सरस मेलों के आयोजन अब तक न कराये जाने पर मंत्री जी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों की विक्री हेतु सरस मेलों का आयोजन किया जाये जिससे स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों की विक्री हो सके और वह लाभ प्राप्त कर सके।

उन्होने कहा कि स्वेटर बुनाई सेन्टर बनाये जाये ताकि महिलाओं द्वारा स्वेटर बनाकर सरस मेलों के माध्यम से विक्री कर सके और स्वयं आत्मनिर्भर बन सके। डीसी एन0आर0एल0एम0 द्वारा बताया गया कि आसपुर देवसरा में 127 समूह गठन के लक्ष्य के सापेक्ष 170 समूह गठित किये गये है जिनमें से 152 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड दिया जा चुका है। मंत्री जी ने कहा कि बैंक लिंकेज कराकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकान्त यादव, ब्लाक प्रमुख बाबा बेलखरनाथधाम सुशील कुमार सिंह, अखिलेश सिंह उपायुक्त आवास ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय, जिला विकास अधिकारी, डीसी एन0आर0एल0एम, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी इवम ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्र के ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

सुभाष शुक्ला की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments