Pratapgarh News Today | कवियों ने पढ़ी रचनाएं, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
हिंदी दिवस पर कवियों ने पढ़ी रचनाएं, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
पट्टी
हिंदी दिवस और हिंदी पखवाड़ा पर पट्टी क्षेत्र के रमईपुर चौराहा स्थित नव प्रभात एकेडमी प्रांगण में काव्य गोष्ठी आयोजित करके हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने प्रतिभाग किया और कवियों की रचनाओं को गौर से सुना।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वादिनी के बंदना से बेल्हा के पावन धाम के रचनाकार और लोकप्रिय कवि जयराम पांडे राही ने अपनी रचना मां वीणा वादिनी मुझे स्वर दो से प्रारंभ किया उसके बाद आए हुए अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक मनोज यादव ने सभी को बैज लगाकर व अंगवस्त्रम देकर सभी का स्वागत किया उसके बाद जयराम पांडे देश का आन-मान और स्वाभिमान है, हिंदी हमारे देश भक्ति राष्ट्र की पहचान है हिंदी को पढ़ा तो मौजूद श्रोता झूम पड़े।
और जमकर तालियां बजाई कार्यक्रम में मौजूद युवा कवि शेष नारायण दुबे ने हिंदी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए रचना सुनाई तो लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए । पूर्व माध्यमिक विद्यालय पट्टी द्वितीय के प्रधानाचार्य सर्वेश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि हिंदी हिंदुस्तान की पहचान है हमारी मातृभाषा हिंदी है इसलिए हम सभी को हिंदी में ही बात करनी चाहिए इसमें जो अपनापन है जो अपनत्व है वह अन्य किसी दूसरी भाषा में नहीं है।
कार्यक्रम में मौजूद विनय व्यास जी ने कहा कि हिंदी की महिमा बहुत ही विशिष्ट है यह अमीर से लेकर गरीब तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूर्व से पश्चिम तक सभी को आपस में जोड़ने और आपसी एकता को पिरोने का काम करती हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं पूर्व प्रधानाचार्य लाल बहादुर यादव ने कहा कि जब तक हिंदी है तब तक हिंदुस्तान है यही हिंद की पहचान है । कार्यक्रम में नव प्रभात एकेडमी के प्रधानाचार्य चंद्र शेखर तिवारी और हिंदी के प्रवक्ता सुभाष वर्मा ने भी संबोधित करते हुए अपनी बात रखी विद्यालय के प्रबंधक मनोज यादव ने आए हुए सभी अतिथियों और श्रोताओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर दिनेश तिवारी, विनय पटेल, विपिन यादव, विनय यादव, मनोज पाल, विवेक यादव, मोहित यादव,दिलीप यादव, सचिन यादव,जयप्रकाश तिवारी,अंकुर यादव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े >> प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बच्चों को दिया गया प्रमाण पत्र
अनिल वर्मा की रिपोर्ट