Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़प्रतापगढ़ में अध्यापक हुए लापरवाह खेल रहे पब्जी | news india 80

प्रतापगढ़ में अध्यापक हुए लापरवाह खेल रहे पब्जी | news india 80

बिहार/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में अध्यापक हुए लापरवाह खेल रहे पब्जी|news india 80

pratapgarh news,pratapgarh news today,pratapgarh breaking news,pratapgarh ki badi khabar

खंड शिक्षा अधिकारी बिहार की लापरवाही से अध्यापक हुए लापरवाह

प्रतापगढ़ जिले के बिहार ब्लॉक के उमरा पट्टी ग्राम सभा के खरेला प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है जहां पर प्रतिदिन 9:00 बजे के विद्यालय खुलने का समय उसके बाद भी अध्यापक नहीं पहुंचते 10:30 और 11:00 पहुंचते हैं।

master khel rahe pubji

अध्यापक ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ पठन-पाठन हो रहा बदहाल इसका जिम्मेदार कौन ऐसे में जब अध्यापकों को छात्र संख्या ही नहीं पता तो कैसे विद्यालय परिसर में बच्चों की देखरेख करते होंगे और कागजों में सिमट रहा विद्यालय स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां जिम्मेदार ही बन गए लापरवाह अब देखना है कि खंड विकास अधिकारी द्वारा इन अध्यापकों पर क्या कार्रवाई की जाती है।

खंड शिक्षा अधिकारी को सूचित करने के बाद भी मामले को नहीं लेती संज्ञान ऐसे में जब जिम्मेदारों को सूचित करने के बाद भी नहीं लिया जाता मामले को संज्ञान तो अध्यापकों की मनमानी का रवैया बढ़ता दिख रहा है ऐसे में प्राथमिक विद्यालय अवतार पुर में गिरे पेड़ की शिकायत की गई थी उसका भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निस्तारण नहीं किया गया आज भी वह पेड़ गिरा पड़ा हुआ है।

प्राथमिक विद्यालय गौरा बूढ़े पुर मैं प्रधाना अध्यापिका द्वारा विद्यालय ना आने की शिकायत की गई उसका भी नहीं किया गया निस्तारण ऐसे में उठ रहा सवाल कि खंड शिक्षा अधिकारी की चाह पर अध्यापक हो रहे नदारद या खंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से ऐसा खेल बिहार ब्लॉक में चल रहा जोरों पर।

यह भी पढ़े >>>बांग्लादेश में हुए घातक मामले में हिन्दुओं के पक्ष में आवामी लीग ने निकली रैली

प्रतापगढ़ से ब्यूरो चीफ अंकुश यादव की रिपोर्ट 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments