सूबे की तानाशाह हिटलर सरकार कर रही धोखा -डॉ आर के वर्मा
लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विश्वनाथगंज विधायक डॉ आर के वर्मा
pratapgarh news today,pratapgarh news,up news pratapgarh,letest news
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर विधायक ने माला पहनाकर किया पूजन। जिस तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के लिए और किसानों के हित के लिए आंदोलन किया था उसी तरह किसानो की करूँगा मदद — डॉ आर के वर्मा ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ अन्य लोगो ने विधायक डॉ आर के वर्मा को माला पहनाकर किया स्वागत और विधायक के नाम के लगे जिंदाबाद के नारे
2022 के मिशन में सभी लोग दें साथ ठोको नीति से भारतीय जनता पार्टी की करवाएं जमानत जब्त और समाजवादी पार्टी की बनाये सरकार जिससे आपके सपने हो सके साकार—– डॉ आर के वर्मा तानाशाह हिटलर की तरह भाजपा सरकार कर रही देश प्रदेश के किसानों के साथ बरताव, महंगाई छू रही आसमान और मोदी योगी की सरकार मंहगाई का म शब्द और किसानों के हित मे बात करना भी मुनासिब नही समझ रहे है — डॉ आर के वर्मा जितना देश मे एक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का अधिकार है उतना ही पूरे देशवाशियों को है अधिकार और अपने हक के लिए ठोको नीति से आगे आए और समाजवादी पार्टी की बनाए सरकार — डॉ आर के वर्मा
चुनाव आते ही विधानसभा में बरसाती मेढकों की हो जाती है भरमार, गरीबों किसानों के हित मे न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए बरसाती मेढक झाड़ते है पल्ला और सूबे की सरकार कर रही धोखा — डॉ आर के वर्मा मान्धाता विकास खण्ड के होला का पुरवा बाजार के निकट रखा गया था कार्यक्रम, कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदुलार पटेल और संचालन योगेश कुमार, प्रमोद पटेल जिला पंचायत सदस्य, कृष्ण कुमार पटेल जिला पंचायत सदस्य, अंकेश पटेल जिला पंचायत सदस्य, विनोद पटेल, मीडिया प्रभारी सूरज मिश्रा, विवेक कुमार यादव प्रधान देवापुर सकली, प्रधान इरशाद, प्रधान फूलचंद पटेल , रमेश पटेल , जोखू लाल यादव, रामकरण पटेल , वीरेंद्र पाल सहित ग्राम प्रधान कार्यकर्ता एवं गांव के लोग उपस्थित रहे।
अन्य ख़बरें >>>धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल की जयंती
प्रतापगढ़ अंकुश यादव की रिपोर्ट