अपना दल (एस) की मासिक बैठक प्रतापगढ़ में संम्पन्न हुई | news india 80
दिनांक 12/11/2021 को अपना दल (एस) की मासिक बैठक देवकली लाँन प्रतापगढ़ में संम्पन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र प्रसाद पाल जी( राष्ट्रीय महा सचिव) व बिशिष्ट अतिथि श्री जीत लाल पटेल (प्रदेश महासचिव) जी उपस्थित रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री बृजेश पटेल जी व संचालन एडवोकेट श्री बृजेश पटेल ने किया
युवा मंच के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल जी ने कहा जनपद प्रतापगढ़ में युवाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्यक्रम बहुत तेजी से चल रहा है
प्रज्ञा सिंह जी ने कहा अपना दल एस के कार्यकर्ता बहुत मजबूती और लगन के साथ पार्टी में काम करते है मैं एसे कार्यकर्ता साथी के साथ कदम से कदम मिला कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करुगा
डॉ० हरिशंकर पुष्पाकर जी ने कहा हमे अपना दल एस के मिशन 2022 को पूरा करना है जिसके लिए हमें आज से ही कड़ी मेहनत करनी होंगी
परमानन्द मिश्र जी ने कहा सभी बिंगो के अध्यक्ष भी यह सुनिश्चित कर ले कि सभी विधान सभा मे सदस्यता का काम पूरी मेहनत और लगन से किया जाय
लक्खू चौधरी ने कहा डॉ सोने लाल पटेल के सपनों का भारत बनाना है और अनुप्रिया सिंह पटेल जी के हाथों को मजबूत करना है
मिथिलेश सिंह पटेल जी कहा 15 दिसम्बर 2021 के कार्यक्रम को सफल बनाना है ताकि पूरे प्रदेश में यह संदेश पहुंच जाए प्रतापगढ़ में अपना दल एस मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है
जीत लाल पटेल जी ने कहा कि हमे आने वालों चुनाव 2022 की तैयारी जमीनी स्तर पर करनी है और प्रत्येक बूथ को हर हाल में जितना हैं तभी अपना दल एस का मिशन पूरा होगा
बैठक को संबोधित करते हुवे राजेंद्र पाल जी कहा 2022 का बिगुल बज गया है अब हमें अपनी कमर कस लेनी चाहिए
जिलाध्यक्ष बृजेश पटेल जी ने अपने संम्बोधन मे कहा आज अपना दल एस भारत के प्रमुख राजनैतिक दल के रूप में जाना जाता हैं यह हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है इसी के साथ मैं आप सभी लोगों को अवगत कराना चाहता हूँ आने वाले 15 दिसम्बर 2021 को मा० श्रीमती अनुप्रिया सिंह पटेल जी (केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ) का आगमन प्रतापगढ़ की धरती पर होंने जा रहा है जिसमें जनपद के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता की जिम्मेदारी अहम होगी के के सिंह जी और शिव बहादुर पटेल जी को जिला सचिव बनाया गया
बैठक में श्रीमती कंचन पटेल पूर्व (ब्लाक प्रमुख )परमानन्द मिश्र,श्री राजीव गुप्ता जी, श्री मिथिलेश सिंह जी, लक्खू चौधरी जी ,राधेश्याम सरोज जी अमित पटेल जी की गरिमामय उपस्थिति रही
इस बैठक में मुख्य रूप से हरिशंकर पुष्पकर, कमलेश पटेल ,बिपिन वर्मा, यशवन्त पटेल,रमेश पटेल, विनय पटेल, ओम प्रकाश पटेल, राजेंद्र प्रसाद पटेल (फौजी),राम अचल वर्मा, रामप्यारे गौड़, रामबरन वर्मा, बी यल पासी, रामखेलावन पटेल, सत्य प्रकाश वर्मा, शिव बहादुर पटेल, जीतलाल पटेल, तुलसी राम पटेल, पवन पटवा लल्लू लाल पटेल, सुनील सिंह डॉ बी पी सिंह ,महेश पटेल, बीरेंद्र पटेल विकास सिंह गिरजा शंकर दुवे , सतीश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।