pratapgarh-news-tributes-paid-to-the-martyrs
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
शहीद दिवस के अवसर पर पट्टी तहसील क्षेत्र के शहीद स्थल रूर पर युवाओं ने शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर राम प्रकाश पांडे ने कहा कि वीर शहीदों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने अपने देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देकर देश की आजादी के आंदोलन में अपना अमूल्य योगदान दिया ।
युवाओं को संबोधित करते हुए अमित सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। इस अवसर पर आनंद पांडे ने कहा कि इन महापुरुषों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर बृजेश ने कहा कि महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए अपने समाज एवं देश की एकता के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट मनोज यादव ने कहा कि शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर विनय पटेल, गणेश गुप्ता, राकेश सिंह, मयंक श्रीवास्तव, बिंदेश तिवारी, अमन सिंह ,विपुल सिंह चंद्र प्रकाश तिवारी अजीत गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
>>> बाप को दर दर तलाशता बेटा नहीं लग रहा सुराग देखने के बाद चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें
आनन्द पाण्डेय की रिपोर्ट