Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतट्रक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ट्रक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

IMG 20210222 WA0002 2pratapgarh-news-truck-busting-gang-busted-02-vicious-accused-arrested

ट्रक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की 03 अदद ट्रक बरामद
प्रतापगढ़ 2 मार्च(पी.एम.ए)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना लालगंज पुलिस को ट्रक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद चोरी की ट्रक को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

01. मसीद खान पुत्र जमुई खान नि0 कुल्हीपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
02. मो0 निसार पुत्र मो0 सिराज नि0 तेजगढ़ कमौरा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

फरार अभियुक्त का विवरण-

01. सलाउद्दीन पुत्र वाजिद अली नि0 तेजगढ़ कमौरा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरण-

01. गिरजा शंकर यादव पुत्र अज्ञात नि0 मऊआइमा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज।
02. मजहर पुत्र मोहर अली नि0 बोझवा बरिस्ता थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
03. आजाद पुत्र जमुई खान नि0 कुल्हीपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

01. 03 अदद चोरी के ट्रक जिस पर गलत नम्बर अंकित (02 अदद 14 टायरा व 01 अदद 12 टायरा)।

जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में कल दिनांक 01.03.2021 की रात्रि में थाना लालगंज के व0उ0नि0 श्री राम अधार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौराने मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के वर्मा नगर चौराहे से 03 अदद चोरी के ट्रक के साथ 02 अभियुक्तों मसीद खान व मो0 निसार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।

यह भी पढ़े  >>विकाश दुबे के सात सहायक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मसीद ने बरामद ट्रकों के सम्बन्ध में बताया कि मै जिस 14 टायरा ट्रक को चला रहा था वह बीते वर्ष दिसम्बर माह में मैने अपने साथियों मो0 निसार, सलाउद्दीन, गिरजाशंकर, मजहर व आजाद के साथ मिलकर थाना लालगंज के सामने से चोरी किया था। इसके लिये हम सभी लोग एक इन्डिगो कार से ट्रक की एक बैटरी लेकर आये और उसे ट्रक में लगाकर ट्रक चालू कर वहां से लेकर चले गये, कुछ दूर जाने के बाद हम लोगों ने उसक जीपीएस सिस्टम को तोड़ दिया।

यह भी पढ़े >> कैरियर गाइडेंस के साथ सकुशल संपन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता।

बाद में एक सूनसान जगह पर हमने ट्रक के चेचिस नम्बर व ट्रक नम्बर को बदल दिया और ट्रक के रंग को बदलवाया गया, इंजन नम्बर वही था जिसे हम लोग नही बदल पाये थे। बरामद अन्य दोनों ट्रकों के सम्बन्ध में गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इन दोनांे ट्रकों को भी हम सभी लोगों ने मिलकर हाइवे के किनारे से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी किये थे और हमने इन ट्रकों का भी चेचिस नम्बर, ट्रक नम्बर व रंग को बदलवा दिया था।

पुलिस टीम- वच0उ0नि0 राम अधार, उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला, उ0नि0 सुनील कुमार राय, आरक्षी मोरध्वज व आरक्षी दिलीप कुमार थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments