pratapgarh-news/Truck-overturned-in-pit
लकड़ी लादकर जा रही ट्रक खड्डे में पलटी बाल-बाल बचा ड्राइवर
पट्टी क्षेत्र के हरदोई से लकड़ी का जलावन लादकर बनारस को जा रही ट्रक up65 ar 0160 पट्टी कोहड़ौर मार्ग पर करेला बाजार के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया ।
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील क्षेत्र के हरदोई से लकड़ी का जलावन लादकर ट्रक up 65 ar 0160 बनारस जा रही थी ,ट्रक जब करैला बाजार से थोड़ी दूर बाद जाने पर उसकी स्टेरिंग जाम हो गई जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक ट्रक अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट
यह भी पढ़े >>बेवफा पत्नी ने कराई पति की हत्या
गई,गनीमत यह रही कि बबूल के मोटे पेड़ पर ट्रक जाकर फस गई जिससे ड्राइवर भी बाल-बाल बच गया यह ट्रक रविंद्र नाथ सिंह के नाम पर है यह शनिवार की रात लगभग 10:00 बजे पट्टी कोहड़ौर मार्ग पर यह हादसा हुआ ।
चन्दन पटेल की रिपोर्ट