pratapgarh-news-bolero-ki-takkar-se-yuwak-ghayal
बोलेरो की टक्कर से युवक घायल
पट्टी प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील में आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवक को सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया उसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ ले जाया गया।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धौराहरा स्थित तंबूरा नाले पर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे युवक जिसका नाम रोहित पांडे पिता हरि शंकर पांडे निवासी शिवपुरी बताया गया , सभी अपनी धुन में मगन मूर्ति को ले जा रहे थे।
यह भी पढ़े >>बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
>>>संदिग्ध दशा में युवती ने लगाई फांसी
इसी दौरान पट्टी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे वह काफी दूर जा गिरा, इससे उसके शरीर में काफी जगह चोटें आई तभी मौजूद लोग रोहित को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ ले गए जहां उसका इलाज जारी है ।
सूचना पर स्थानीय पुलिस आसपुर देवसरा घटनास्थल पर पहुंच गई थी ।
सूरज वर्मा की रिपोर्ट