Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की गई जान

अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की गई जान

009e5da4 84c5 4fc5 a102 ffa904bd6e02pratapgarh-news-youth-killed-by-unknown-vehicle-collision

अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की गई जान

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई आसपास के लोग जब तक पहुंचते और अस्पताल ले जाने की तैयारी करते युवक की मौत हो गई मौके पर पहुंचे परिजन बिलखने लगे।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भरोखन गांव निवासी देवराज (24) पुत्र रमेश कुमार सिंह कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज बाजार स्थित एचपी मिलाप गैस मंगलवार रात लगभग आठ बजे वह बाइक पर दारिमाधव गांव स्थित गोदाम से रात लगभग आठ बजे दीवानगंज बाजार स्थित आफिस जा रहे थे। रास्ते में पट्टी चिलबिला मुख्य मार्ग पर वीरमऊ गांव के पास पीछे आ रहे अज्ञात वाहन ने देवराज की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर उनकी मौत हो गई।

मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई बदहवास परिजन घटनास्थल पर पहुंचते ही बिलखने लगे। देवराज अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। उनकी बहन जिसकी शादी चार दिन पूर्व हुई है। घटना से घर की खुशियां मातम में बदल गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रोहित जायसवाल पत्रकार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments