Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़युवक की सोते समय गोली मारकर हत्या

युवक की सोते समय गोली मारकर हत्या

hatya ki fotoYouth shot dead at bedtime

युवक की सोते समय गोली मारकर हत्या

लालगंज / प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज इलाके के अनेहरा गांव में रविवार की रात अपने ही घर के सामने सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । सुबह जब घरवालों ने उसकी रक्तरंजित लाश देखी तो घर में कोहराम मच गया । मां ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है पुलिस ने संदिग्ध तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
रविवार की शाम प्रतापगढ़ जिले के लालगंज इलाके के अनेहरा गांव में अपने ही घर के सामने टीन छप्पर के नीचे सो रहे व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसमें पुलिस ने तीन संदिग्धों को अपनी हिरासत मैं लेकर छानबीन में जुटी है ।

लालगंज कोतवाली के अनेहरा निवासी राजा पाल की बेटी बचना देवी की शादी असरही गांव निवासी ज्ञानचंद पाल से हुई है कुछ दिन पहले राजा पाल और उसके बेटे की गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई तो राजा पाल के घर देखभाल करने के लिए कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था तो मृतक की मां बचना देवी अपने पिता के घर आकर रहने लगी थी । अभी कुछ ही समय पहले ही बचना देवी का बेटा हरकेश पाल 22 भी अपने मां के साथ अपने ननिहाल में रहने लगा था । रविवार की रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए हरकेश भी खाना खाकर घर के सामने ही बने टीन छप्पर में सोने के लिए चला गया देर रात किसी ने हरकेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी ।

यह भी पढ़े >>    सपने कभी पलकों पे सजाये नहीं जाते 

>>> महिलाओ ने बराबरी के हक़ के लिए भरी हुंकार 

लेकिन रात में परिवारी जनों को कुछ पता नहीं चला सुबह जब हुई तो परिवार वाले चारपाई पर हरकेश पाल की खून से सनी लाश देखा तो उनके होश उड़ गए मां बचना देवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। किसी ने हरकेश पाल के सीने में गोली मारी हुई थी, सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी व सीओ जगमोहन सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए । छानबीन के दौरान हरकेश की लाश के कुछ दूर पर लकड़ी का ढेर पड़ा हुआ था ।

उसके पास पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किया, इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया और मृतक की मां बचना देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था अब देखना यह होगा कि इस घटना की खुलासा पुलिस कब करती है और इस हत्या का क्या कारण है पता लगाती है कि यह हत्या या आत्महत्या है।

रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments