Pratapgarh Patti : विषधर के डसने से मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम
11 वर्षीय मासूम बालिका की सांप काटने से हुई मौत
पट्टी/ प्रतापगढ़
आप को बता दें की पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बेला गांव की रहने वाली खुशी उम्र 11 वर्ष पुत्री सुरेश कुमार मंगलवार की शाम 7:00 बजे घर का कुछ सामान ढूंढने के लिए नवनिर्मित घर के अंदर गई हुई थी इस दौरान उसके दाहिने हाथ की उंगली में सांप ने काट लिया।
वह चिल्लाते हुए बाहर भागी और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने घर के अंदर काफी खोजबीन की लेकिन घर प्लास्टर ना होने के कारण वह जहरीला जंतु कहां चला गया किसी को पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद जब उसकी हालत खराब होने लगी तो परिजन इलाज के लिए खुशी को सीएचसी पट्टी लाए जहां रात 10:30 बजे के आसपास चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जहां से परिजन शव घर लेकर चले गए और बुधवार की सुबह काफी देर तक झाड़-फूंक वाले आते रहे लेकिन जब कहीं से कोई राहत नजर नहीं आई तो इसकी सूचना पट्टी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह ने गांव में पुलिस भेजी और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
रिपोर्ट : प्रीतम पांडेय