pratapgarh-patti-news-police-challans-11-people-in-breach-of-peace
मारपीट के मामले में पुलिस ने 11 लोगों का किया शांति भंग में चालान
पट्टी।
सिरनाथपुर गांव में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से 11 लोगों का किया शांति भंग में चालान |
आपको बता दें बुधवार की रात गांव के तेज बहादुर का आरोप है कि वह दुकान बंद करके जब अपने घर जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में उन्हें पवन, धनंजय आदि ने रोक लिया और उनके साथ मारपीट की तथा उनके जेब में रखा 13 हजार रुपया छीन लिया | इसकी सूचना पुलिस को देना तेज बहादुर आदि को भारी पड़ गया, पुलिस ने तेज बहादुर, मोहम्मद हारुन, जयप्रकाश, जितेंद्र यादव, चंद्रशेखर, अंकित पाठक का जहां एक पक्ष से शांति भंग में चालान किया है वहीं दूसरे पक्ष से पवन व धनंजय को भी हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान किया|
मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 11 लोगों का शांतिभंग में चालान किया है, और यह घटना पुलिस ने बताया कि मारपीट की थी जबकी देर शाम पुलिस को लूट की सूचना दी गई थी पुलिस इस घटना को जहां मारपीट बता रही है वही पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके साथ लूट हुई इसके बाद भी पुलिस ने उन्हीं को हिरासत में लेकर उन्हें व उनके सहयोगियों का शांति भंग में चालान किया इस तरह से पुलिस की कार्रवाई को लेकर उनमें आक्रोश भी नजर आया फिलहाल सच्चाई क्या है यह पुलिस के जांच के बाद ही सामने आएगी |
यह भी देखे >>प्रयागराज में जहरीली शराब से चार और मौते अभी तक नौ लोगो की मौत