pratapgarh-patti-news-prerna-gyanotsav-seminar-organized
प्रेरणा ज्ञानोत्सव संगोष्ठी का हुआ आयोजन
पट्टी।
मिशन प्रेरणा के तहत रामराज इंटर कॉलेज पट्टी के प्रांगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव संगोष्ठी और चौपाल का आयोजन किया गया, जिस के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी पट्टी धीरेंद्र प्रताप सिंह, विशेष अतिथि श्री सदानंद जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़, मार्गदर्शक अशोक कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ रहे | कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने व उनकी दक्षताओं को बढ़ाने हेतु 100 दिन का महा अभियान जिसमें प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, आधारशिला ध्यानाकर्षण, शिक्षा संग्रह, मॉड्यूल समृद्ध एवं उपचारात्मक शिक्षा प्रिंटेड मैटेरियल गणित किट समावेशी शिक्षा पूर्व प्राथमिक शिक्षा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम बाल सांसद, सक्रिय पुस्तकालय और स्मार्ट क्लास आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई |
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी पट्टी ने अध्यापकों से पूर्ण मनोयोग के साथ शिक्षण कार्य करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षक को छात्र बनकर शिक्षा देने की बात कही उन्होंने कहा जब तक शिक्षक छात्र की तरह खुद अध्ययन करके शिक्षण कार्य नहीं करेगा तब तक शिक्षा अपने वास्तविक रूप को नहीं प्राप्त करेगी इसी के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पट्टी ने मिशन प्रेरणा के तहत चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को विस्तार पूर्वक अध्यापकों से चर्चा की वह निर्देशित किया कि आप लोग पूर्ण मनोयोग के साथ शिक्षण कार्य करें जिससे की पट्टी पूरे जनपद में सबसे पहले प्रेरक ब्लॉक बनकर सामने आए कार्यक्रम में सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
विभिन्न विद्यालयों के प्रेरक बालक एवं बालिकाओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया वह उत्साहवर्धन किया इसी के साथ शिक्षिका सानू प्राथमिक विद्यालय रायपुर को भी सम्मानित किया गया आज इस कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी पट्टी सुधीर कुमार सिंह ने ब्लॉक के कोने-कोने से आए सभी अध्यापकों बच्चे प्रबंध समिति के अध्यक्ष अभिभावक तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं शिक्षकों से उम्मीद की की पट्टी जिले में सबसे पहला स्थान रहे ।
कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कुमार मिश्र ने किया कार्यक्रम में महेंद्र द्विवेदी अजय जायसवाल, कौशलेंद्र सिंह ,आलोक सिंह, इकबाल अहमद ,जितेंद्र सिंह, जय राम पांडे ,अरुण यादव, संतोष तिवारी आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
यह भी देखे >> ज्ञानोत्सव व टी यल यम मेले का हुवा आयोजन देखे पूरी रिपोर्ट
बिजेन्द्र कुमार पटेल की रिपोर्ट