pratapgarh-patti-news-the-phase-of-persuading-wooing-begins-some-disciple-is-becoming-a-guru
मनाने,लुभाने रिझाने का दौर शुरू, कोई चेला तो कोई बन रहा गुरु
पंचायत चुनाव में आरक्षण की आंधी में कई प्रत्याशियों के आकांक्षाओं के आशियाने उजड़ने के बाद अब ग्रामीण हवाओ में अब प्रत्याशियों के उठा-बैठक का खेल शुरू हो गया है। कई प्रत्याशी जो आरक्षण के चपेट में नही आये थे,
लेकिन मन ठहर गया था अब जनता के बीच मे रूठो को मनाने अपने लच्छेदार मधुर आवाज में लुभाने और घेर घेर कर जिझाने में जुट गए है। रविवार को आरक्षण ने गांव में आरक्षण की तस्वीर साफ की तो संभावित प्रत्याशियों ने चैन की सांस ली कही खुशी कही गम के साथ फिर से चुनावी रणभेरी बज गई है।
प्रत्याशी मतदाताओं को परखने के लिए तमाम जुगत लगाना शुरू कर दिए है और मतदाता ऐसे होशियार निकल रहे है कि सबके हा में हा मिलाकर उन्हें चकमा दे रहे है। अभी चुनावो में महज आरक्षण की तस्वीर साफ हुई है। मतदान की तिथियां नही आई है लेकिन होली के पहले ग्रामीण क्षेत्रो में चुनावी रंगों में जनता का मन सराबोर हो गया है।
यह भी देखे >> अम्बेडकर की मूर्ति हटा कर टंकी बनने के विरोध में महिलाओ ने रो रोकर सुनाया अपना दुखड़ा
>> क्यों प्रधान के खिलाफ ग्रमीणो ने खोला मोर्चा देखे पूरी रिपोर्ट
मनोज यादव संवाददाता