pratapgarh-patti-news-the-young-man-died-in-suspicious-circumstances
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
प्रतापगढ़ पट्टी
प्रतापगढ़ जिले की पट्टी तहसील स्थित आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सुरेश वर्मा के भाई प्रमोद वर्मा पुत्र शालिक राम वर्मा का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत की सूचना घर में मिलते ही कोहराम मच गया, आपको बता दें कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेश वर्मा समाजवादी पार्टी के विधानसभा पट्टी से सचिव पद पर हैं ,उनके छोटे भाई प्रमोद वर्मा पुत्र शालिकराम वर्मा 35 वर्ष , बुधवार को दवा लेने के लिए प्रयागराज गए हुए थे रात में अपनी ससुराल कोहरांव में रुके हुए थे।
लेकिन रात में ही उनके मोबाइल पर उनका कोई साथी का फोन आया कि ढकवा मोड़ पर चले आओ , तो वह अपनी बाइक से निकल पड़े भोर में लगभग 3:00 के करीब परिवार वालों को सूचना मिली की ढकवा पट्टी मार्ग पर अतरौरा गौशाला के समीप सड़क के किनारे कोई व्यक्ति घायल अवस्था में बेहोश पड़ा है तथा पास में उसकी बाइक भी है। काफी छानबीन होने पर लोगों ने किसी तरह उसकी पहचान प्रमोद वर्मा निवासी डाही के रूप में किया, ग्रामीणों ने फोन से पुलिस को सूचना दिया तो सूचना पर आसपुर देवसरा थाना तथा कोतवाली पट्टी की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े >> प्रतापगढ़ जिले में है एक ऐसा जगह जहाँ पर होती है सभी मुरादे पूरी
>>> आवास का सारा पैसा खा गए प्रधान देखिये खाश रिपोर्ट
तथा घायल प्रमोद को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया और लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । फिलहाल अभी मौत का कोई कारण पता नहीं चल पाया है , यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि प्रमोद की मौत सड़क हादसे में हुई है या फिर उसके साथ कोई अन्य घटना हुई है फिलहाल अभी तक यह सब स्पष्ट नहीं हो पाया था अब देखना यह होगा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर प्रमोद की मौत का क्या कारण बनेगा ।
साहिल कुमार पटेल की रिपोर्ट