Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई आकस्मिक बैठक | news india 80

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई आकस्मिक बैठक | news india 80

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई आकस्मिक बैठक | news india 80

sapa news,samalwadi news,samajwadi news today,samajwadi pratapgarh,pratapgarh news today,

आज दिनांक 26/10/2021 दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय मीरा भवन प्रतापगढ़ पर प्रतापगढ़ से सभी विधानसभा के आवेदकों की व सभी विधानसभा अध्यक्ष की आकस्मिक बैठक बुलाई गयी।

pratapgarh samachara sapa

 

बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश कार्यालय द्वारा निर्देशित प्रत्येक बूथ पर नाम बढ़ाना व बूथ एजेंट को कोरोना वैक्सीन टीका लगाने पर चर्चा हुई अथवा बीएलओ की भी सूची तहसील से प्राप्ति के सम्बन्ध पर भी चर्चा हुई।
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव जी व संचालन जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने किया।

यह भी पढ़े >>>प्रदेश में भाजपा सरकार किसानों को तबाह करने पर तुली है

तथा प्रदेश अध्यक्ष  की संस्तुति पर आशुतोष पाण्डेय और इरफान खान को जिलाउपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने इरफान खान और आशुतोष पांडेय जी को माला पहनाकर स्वागत कर समाजवादी पार्टी को मजबूत कर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्य करने हेतु पूर्ण रूप से तैयार होने को कहा।

अन्य ख़बरें >>>यूपी बिहार के छात्रों ने कश्मीरी छात्रों को जमकर पीटा, 6 लोग हिरासत में 

इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, पूर्व विधायक नागेंद्र यादव, पूर्व विधायक श्याद अली, पूर्व जिलापंचायत सदस्य सुषमा पाल, बृजेश यादव, समीम खान, महिमा गुप्ता, आशा सरोज, गुलफाम खान, जगदीश मौर्या, इरशाद सिद्दीकी, रामबहादुर पटेल, मनीष पाल, प्रदीप सरोज, मीडिया प्रभारी वकार अहमद सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़ से सलमान वारसी की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments