प्रमुख खबरें प्रतापगढ़ की
1-करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
18 वर्षीय अंकित मोदनवाल पुत्र स्वर्गीय विनोद मोदनवाल आज बिजली ठीक करने के लिए इनवर्टर से पलक निकाल ही रहा था कि अचानक सेवा सप्लाई की करंट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
2- तालाब में मिला अधेड़ का शव
प्रतापगढ़ पट्टी तहसील पूरे भीखा गांव निवासी महावीर गुप्ता 2 दिन पहले से ही गायब था जिसकी आज सुबह बगल में ही तालाब में उतरई मिली लाश को देखते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
3- जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी अमरनाथ पुत्र की सीरियल संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में के arro में अपनी बुआ के साथ रहता था। अचानक से अमरनाथ ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
4- विवाहिता को पीटकर घर से भगाया
बाघराय थाना क्षेत्र के सकरदहा गांव निवासी रमेश कुमार शर्मा की पत्नी मालती देवी को उसके ससुर राम कैलाश तथा सास शांति देवी ने बीते शुक्रवार को लाठी-डंडों से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया । मालती देवी का इलाज सी एचसी बाघराय में चल रहा है, उधर पति रमेश कुमार पूना शहर में कमाने के लिए गया हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
5- दुष्कर्म की पीड़िता ने यस पी से न्याय की गुहार लगाई
शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ लालगंज कोतवाली पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
युवती का आरोप है कि युवक उसके पति के मामा का लड़का है उसने उससे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और मुंबई ले जाने की बात कही उसके बाद उसको 21 जून को मुंबई ले भी गया तथा वहां पर उसके साथ संबंध बनाने के बाद उसे पुनः घर वापस भेज दिया । युवती का आरोप है कि उसके साथ एक और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
6- दाल व्यवसाई बनकर ठगी पुलिस के हत्थे चढ़े
करीब महीने भर पहले दाल व्यवसाई बंद कर दुकानदार को ठगने वाले दो ट्रकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी स्कूटी बरामद की है। घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र के सराय रजई बाजार का है।
7- युवक की बाइक छीनी प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील यह अशोक पुर निवासी हौसला प्रसाद का आरोप है कि उसकी बाइक 20 अगस्त को घर जाते समय पृथ्वी गंज बाजार के समीप चरैया गांव के दो युवकों ने छीन लिया था ,इसके बाद आरोपियों ने उससे फोन कर ₹5000 देने पर ही बाइक वापस करने की बात कर रहे हैं, पीड़ित पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है, कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि यह मामला लेन देन का लग रहा है।फिर भी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
8- देवर पट्टी गांव में गिरा कच्चा मकान बाल बाल बचे लोग
प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के देवर पट्टी गांव निवासी सरजू प्रसाद का कच्चा घर रविवार को सुबह करीब 10:00 बजे उस समय गिर गया जब परिवार के लोग रिश्तेदारों के साथ बातचीत कर रहे थे। जैसे ही लोगों को घर गिरने की आहट हुई लोगों वहां से भाग निकले लेकिन उसमें रखा गृहस्ती का सारा सामान दब गया है।
9- लूट की घटना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली लालगंज क्षेत्र के अमावा में शनिवार को जन सेवा केंद्र संचालक से हुई 40000 की लूट की घटना में पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पर बदमाशों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है, बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आसपास हाथ-पांव मार रही है ।
फिलहाल 24 घंटे के बाद भी बदमाशों का अभी कोई सुराग नहीं निकल सका है।
10- जमीनी विवाद में 3 महिलाओं को जमकर पीटा
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेलसंडी गांव में जमीन की रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने विधवा महिला पर हमला बोल दिया बीच-बचाव को आए घर की तो अन्य महिलाओं को भी हमलावरों ने जमकर पीटा घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है