बिजली विभाग को है किसी बड़े हादसे का इंतजार
Pratapgarh Up News, breaking news pratapgarh, hindi news pratapgarh, Bijali Bibhag News, devasara news
ग्राम पंचायत अमांपुर विकास खंड आसपुर देवसरा के अमांपुर पॉवर हाउस के चंद कदमों की दूरी पर दाउदपुर चांदा संपर्क मार्ग पर जेठू राम के घर के सामने एलटी टाइट का तार जमीन से महज छः पिट की ऊँचाई से जाता है जेठू राम के घर के बगल लहुरी राम शुरेश कुमार के बाहर निकलने पर हमेशा करंट लगने का भय बना रहता हैं।
>>बोलेरो की टक्कर से मासूम की मौत
>>>शहीदों की शहादत पर भेदभाव क्यों ?
दाउदपुर संपर्क मार्ग पर हजारों की संख्या में सड़क पर रोज वाहनों का आना जाना रहता वाहनों के ओवरटेक पर सड़क के किनारे नीचे लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आने का ख़तरा बना रहता हैं सडक़ पर चल रहे राहगीरों और आसपास के ग्रमीण किसी दिन किसी बड़े हादसें का शिकार हो सकते हैं ग्रमीणों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी किया पर विभाग की नीद नहीं खुली लगता हैं विभाग के जिम्मदार लोग किसी बड़ी घटना का इंताजर कर रहें हैं
>>>विषैला खाना खाने से एक ही परिवार में तीन की मौत
सूरज वर्मा पत्रकार आसपुर देवसरा