Pratapgarh UP News | hindi news today | Din Bhar Ki Badi Khabar | up news Today
प्रतापगढ़ की दिनभर की बड़ी खबरें
A.. भट्ठा मालिक को दबंगों ने मारी गोली हालत गंभीर
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज कोतवाली के गाजी बाग थरिया चौराहे पर दो पक्षों में मारपीट हो रही थी, मारपीट के बाद फायरिंग की भी शुरुआत हो गई थी ,इसके बाद भट्ठा मालिक दोनों पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर जाकर प्रयास करने लगे , लेकिन इसी बीच झगड़ा छुड़ाने से नाराज बेखौफ बदमाशों ने भट्ठा मालिक को ही गोली मार दी, गोली लगने से लथपथ खून से भट्टा मालिक नीचे गिर गए, जिसके बाद गंभीर हालत में उनको प्रयागराज ले जाया गया।
B- दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से युवक घायल
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी चांदा मार्ग पर नारायनपुर बाजार में दोपहर ससुराल से आ रहे युवक की सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार से आमने सामने टक्कर हो गई जिसके बाद हादसे में सुल्तानपुर निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई जिसके बाद लोगों ने उसे गंभीर हालत में सीएचसी पट्टी के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि कादीपुर गांव निवासी सुल्तानपुर जिले का रहने वाला कमलेश कुमार उम्र 35 साल पुत्र कमला प्रसाद अपने ससुराल कस्बा पट्टी में जा रहा था, इसी दौरान जब वह नारंगपुर बाजार के समीप पहुंचा था तो उसे किसी अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, बाइक समेत सड़क पर जा गिरा । जिससे उसे गंभीर चोट आ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पहुंचकर 108 एंबुलेंस को सूचना दी,मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने युवक को सीएचसी पट्टी पहुंचाया।
A-अवैध शराब के मामले में जेल भेजे गए शराब माफिया के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप परिजनों के अनुसार शराब के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए घर से ले जाने के बाद 2 दिन बाद पुलिस ने किया था चालान और फर्जी मुकदमा कर भेजा था जेल सांगीपुर थाना इलाके का मामला।
2- प्रतापगढ़ पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर हैं तेल माफिया के आरोपी
आपको बता दें कि जिले में पेट्रोल की जगह केमिकल बेचने वाले माफियाओं को पुलिस को भनक तक नहीं लगी आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के तिलक ऑटोमोबाइल तथा essar पैट्रोल पंप गोपालापुर के मालिक भोले सिंह अब तक हैं पुलिस की गिरफ्त से फरार ।साल्वेंट का सप्लायर घाटमपुर सुल्तानपुर का रहने वाला राजेश पांडे भी अभी तक है फरार ,पेट्रोल की जगह पम्प पर साल्वेंट बिक रहा था सॉल्वेंट से भरे पेट्रोल पंप पर खड़ा टैंकर भी हुआ था बरामद। नकली पेट्रोल के सप्लायर राजेश पांडे और एस्सार पंप के मालिक भोले सिंह समेत 14 लोगों के खिलाफ पेट्रोल की जगह सॉल्वेंट बेचने की दर्ज है यफ आई आर फिलहाल अभी तक ड्राइवर समेत कुल 4 आरोपी हुए है गिरफ्तार एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने छापेमारी कर किया था भंडाफोड़, आखिर सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस अफसर और बड़े नेताओं के करीबी सॉल्वेंट सप्लायर की अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी।
3- प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल के द्वारा किया गया महेश गंज थाने का औचक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय के अभिलेखों ,माल खाना ,महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर तथा उपकरणों के रखरखाव एवं थाना परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ बैरक तथा पेयजल की व्यवस्था आदि को चेक किया गया ,
तथा मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया, इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया और तुरंत त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि जमीन के विवाद वाले मामलों में राजस्व पुलिस की टीम संयुक्त टीम बनाकर उन मामलों को जल्द से जल्द निपटारा कराएं , और उसके साथ साथ ही पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों के बारे में भी जानकारी लेते हुए उनकी गिरफ्तारी और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन तथा लंबित विवेचना की गुणवत्ता को निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया।
4- घूस लेने वाली महिला एस ओ को पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर
प्रतापगढ़ जिले में महिला एस ओ खुलेआम घूस मांगती थी। अभी कुछ दिन पहले की बात है दहेज उत्पीडन के मामले की कार्यवाही के लिए एस ओ कल्पना गौतम पैसे मांग रही थी , पीड़ित ने कहा पति ने छोड़ रखा है कहां से लाऊं पैसे तब यशो महिला ने कहा तुम जैसे रोज यहां आती हैं किसी और को समझाना । थाने के अंदर दफ्तर में घूस मांगने मांगने का वीडियो हुआ वायरल जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला एस ओ को लाइन हाजिर कर दिया , और जांच सीओ सिटी को सौंपी उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य करेंगे।
team news india 80