Pratapgarh Up: वरासत के नाम पे, लेखपाल ने लिया घूस
लेखपाल द्वारा वरासत दर्ज करने के लिए पैसा लेना फिर गलत नाम दर्ज कर सही नाम कराने का दिव्यांग व्यक्ति से किया जा रहा पैसे की वसूली।
लेखपाल का घूस मांगने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल!
Pratapgarh news | hindi news | Breaking news up pratapgarh | latest news up | today news
उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। डीएम के बीते दिनों सख्त निर्देश के बाद भी पट्टी तहसील में तैनात एक लेखपाल विनोद कुमार का घूस लेने से संबंधित वीडियो हो रहा वायरल।
वीडियो में दावा किया गया कि तहसील का लेखपाल एक दिव्यांग व्यक्ति बृजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद से वरासत के नाम पर एक माह पहले 500 रुपये लिया। लेकिन वरासत दर्ज करते समय बृजेश कुमार की जगह गलत नाम विजय कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद कर दिया।
पीड़ित एक सफ्ताह से कई बार लेखपाल को फ़ोन मिलाया तो वह मिलने की आना कानी करते रहे।पीड़ित को किसी के द्वारा जानकारी मिला की आज दिन गुरुवार को हल्का लेखपाल विनोद कुमार दीवानगंज बाजार के पास बिबिया करनपुर मोड पर बैठे है।
दिव्यांग बृजेश कुमार अपने मित्र के साथ वहां पहुँचा। नाम सही कराने के लिए कहने पर दुबारा पैसे की मांग लेखपाल करने लगा। दिव्यांग व्यक्ति बृजेश कुमार ग्राम सभा मौलानी ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ धाम तहसील पट्टी का निवासी है।
बृजेश कुमार वरासत कराने के लिए महीनों से लेखपाल के चक्कर काट रहा। पीड़ित बृजेश कुमार लंबे समय से किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्त है वरासत गलत सही के चक्कर मे महीनों से अपना इलाज कराने शहर मुंबई नही जा पा रहे। देखना होगा पट्टी एसडीएम व तहसीलदार ऐसे घूसखोर लेखपाल पर क्या कार्यवाही करते है ।
रिपोर्ट : दीपक मिश्रा