Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़Pratapgarh UP: दिन भर की कुछ बड़ी खबरें। NewsIndia80

Pratapgarh UP: दिन भर की कुछ बड़ी खबरें। NewsIndia80

[7:26 pm, 25/08/2021] Anil Verma NewsIndia80:

Pratapgarh news today | Breaking news Pratapgarh Today | Hindi news Today | Up Pratapgarh news 

Pratapgarh News 1

Pratapgarh UP: दिन भर की कुछ बड़ी खबरें। NewsIndia80

 

1 – मदाफरपुर हत्या मामला

प्रतापगढ़ जिले के मदाफरपुर बाजार के दूध विक्रेता कृष्ण कुमार मौर्य का शव हुवा बरामद परिवार वालों ने कपड़े तथा पुलिस के पास से मिली फोटो से की शिनाख्त, थानाध्यक्ष बच्चे लाल के साथ सीओ सिटी अभय पांडे ने शव की तलाश में सुल्तानपुर से जौनपुर तक काफी प्रयास किया था, ग्राम प्रधान सोनू जायसवाल भी ग्रामीणों से लाश को ढूंढने की कर रहे थे कोशिश, आपको बता दें कि मदफ़रपुर बाजार के पास देवकली गांव के दूध विक्रेता कृष्ण कुमार मौर्य को पड़ोसी ने अपने रिश्तेदार के साथ शराब पिलाकर गला दबाकर उसकी हत्या करके लाश लंभुआ के पास गोमती नदी में फेंक दिए थे । फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था।

प्रतापगढ़ जिले के मदाफरपुर बाजार के दूध विक्रेता कृष्ण कुमार मौर्य का शव हुवा बरामद परिवार वालों ने कपड़े तथा पुलिस के पास से मिली फोटो से की शिनाख्त, थानाध्यक्ष बच्चे लाल के साथ सीओ सिटी अभय पांडे ने शव की तलाश में सुल्तानपुर से जौनपुर तक काफी प्रयास किया था, ग्राम प्रधान सोनू जायसवाल भी ग्रामीणों से लाश को ढूंढने की कर रहे थे कोशिश, आपको बता दें कि मदफ़रपुर बाजार के पास देवकली गांव के दूध विक्रेता कृष्ण कुमार मौर्य को पड़ोसी ने अपने रिश्तेदार के साथ शराब पिलाकर गला दबाकर उसकी हत्या करके लाश लंभुआ के पास गोमती नदी में फेंक दिए थे । फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था।

2 – प्रतापगढ़ जिले में सैकड़ों लोगों ने लगवाई कोरोना का टीका

प्रतापगढ़ जिले में पट्टी तहसील क्षेत्र के कंसापट्टी गांव में कोरोना का टीका ग्राम प्रधान करामात अली की देखरेख में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों को लगा टीका, यह टीका कार्यक्रम कोहड़ौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने किया । आपको बता दें कि इस समय लोगों के अंदर टीके को लेकर कोई डर नहीं है, इसके पहले लोगों में काफी डर देखा जा रहा था, लोग अब शांति पूर्वक टीका लगवा कर सरकार का काम आसान करते नजर आ रहे हैं ।

3- दलित महिला के घर दबंगों का तांडव मामले की शिकायत पुलिस से

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार मंगोलपुर कोठार बैंक के पीछे रहने वाली कंचन सरोज पत्नी राजेश सरोज का आरोप है कि वह अपने बच्चों के साथ अपने घर में थी, तभी मोती का पुरवा थाना लालगंज के दर्जनों दबंग लोग आकर उसकी बिजली की कीमती केवल काटने लगे, जब पीड़िता ने उन लोगों को रोकने की कोशिश की तो लोग भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसे दौड़ा लिया, किसी तरह पीड़िता भाग कर अपने घर में घुसकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई, इसके बाद वह थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है ।

4 – जिले में नहीं है दबंगों को पुलिस का खौफ

आपको बता दें प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली के बाबूगंज बाजार चौराहे पर छोटू जलेबी वाले की दुकान पर दबंग सरेआम तोड़फोड़ कर रहा था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई तो इलाकाई पुलिस हरकत में आई और बवाल कर रहे युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ।

5- जिले में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान

प्रतापगढ़ जिले के कप्तान सतपाल अंतिल के निर्देशानुसार जिले के सभी तहसीलों तथा बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विशेष रूप से लगाने वालों को हिदायत दी जा रही है कि वहां से हेलमेट लगाकर चलाएं ,और अपनी जान की सुरक्षा स्वयं करें आपको बता दें बहुत तेजी से चल रहा है ।

6- किशोरी का अपहरण कर प्रतापगढ़ में गैंगरेप

स्थानीय बाजार में रक्षाबंधन खरीदने के लिए गई नाबालिग लड़की का किया गया था दिनदहाड़े अपहरण
आपको बता दें कि पुलिस भी इसमें कर रही थी लीपापोती वह लड़की की बरामदगी और इसके बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिए 3 दिन से भटका रहे थे परिजनों को , बिचौलिए ही थाने पर कर रहे थे घंटों पंचायत , आखिरकार पुलिस ने हार कर चार के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप तथा पास्को एक्ट के तहत दर्ज किया मामला इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का कराया मेडिकल इलाके में दिनदहाड़े अपहरण की घटना से फैली सनसनी, प्रतापगढ़ में अपराध कम होने का नहीं ले रहा है नाम।

 

Newsindia80 Team Pratapgarh

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments