घर में बंधी हुई बकरियां चुरा ले गए चोर
प्रतापगढ़, बाघराय
प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के भावपुर चौराहा पोस्ट सिया से रात में तीन बकरियां अज्ञात चोर चुरा ले गए ,जिसकी तहरीर पीड़ित ने थाने में जाकर दी है ।
यह भी पढ़ें >>> पांच करोड़ दो नहीं तो, बेम से उड़ा दूंगा
आपको बता दे की प्रतापगढ़ जिले के भाव चौराहा थाना बाघराय जिला प्रतापगढ़ निवासी मोहम्मद कौसर उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय नजर मोहम्मद बाघराय थाना अध्यक्ष को तहरीर देकर मांग की है।
यह भी पढ़ें >>> बिजली बिभाग को है किसी बड़े हादसे का इंतजार
कि उसकी तीन बकरियां अज्ञात चोर उठा ले गए और साथ में उसकी टॉर्च भी चोरों ने उठा लिया, सुबह के समय जब कौशर सो कर उठा तो उसके बगल में रखी टॉर्च गायब थी और देखा तो बगल में बंधी बकरियां भी गायब हुई थी।
यह भी देखें >>> बोलेरो की टक्कर से मासूम की मौत
जब उसने या नजारा देखा तो वह अवाक रह गया ।
उसने सारा वाकया घरवालों को बताया, इसके बाद बाघराय थाना पहुंचकर पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट : अंकुश यादव