डीह बलई ग्राम पंचायत के दर्जनों लोगों ने राजा भैया के प्रति जताई अपनी आस्था,
Breaking news | uttar pradesh news | Hindi News | Pratapgarh Up: राजा भैया के प्रति ग्रामीणों की अजीब आस्था
देव कुमार संवाददाता
Pratapgarh Up
प्रतापगढ़ : जय जनसत्ता जय रघुराज से गूंज उठा पूरा ग्राम पंचायत, एक ही राज जय रघुराज का युवाओं ने लगाया नारा, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आशीष प्रताप सिंह ने कहा जनसत्ता दल एक ऐसी पार्टी है जिसमें हर वर्ग के लोगों का मान सम्मान सुरक्षित है, हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए राजा भैया के एक-एक कार्यकर्ता हमेशा तत्पर रहते हैं, जनसत्ता का गमछा पहनाकर जिले के सबसे कम उम्र के ग्राम प्रधान बाबागंज विकासखंड के डीह बलई मुकुंद यादव ने दर्जनों लोगों को राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल में दिलाई सदस्यता।
>>>बोलेरो की टक्कर से मासूम की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
>>> रस्ते के विवाद में, युवक को पीटा
ग्राम पंचायत के दर्जनों लोगों को राजा भैया की पार्टी में कराया शामिल, प्रधान मुकुंद यादव द्वारा इलाके में दर्जनों से अधिक कुर्सियां चौराहों पर सार्वजनिक स्थानों पर रखवाया गया, लगातार लोगों को जनसत्ता दल में शामिल करा रहे हैं प्रधान मुकुंद यादव रविवार को लोगों को कराया गया शामिल जनसत्ता दल पार्टी में इस दौरान जनसत्ता दल के नेता आशीष प्रताप सिंह, गुड्डू यादव, नसीम, अमर सरोज, मदन सरोज, राहुल यादव, सहित कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।