Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रयागराजPrayagraj ki badi khabar : प्रेमी को पीट पीट कर मार डाला...

Prayagraj ki badi khabar : प्रेमी को पीट पीट कर मार डाला News india 80

प्रेमी को पीट पीट कर मार डाला

prayagraj news, hindi news prayagraj, prayagraj ki badi khabar,

प्रयागराज : प्रेमी को पीट पीट कर मार डाला News india 80

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के फूलपुर क्षेत्र के शाहपुर गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को पीट पीट कर मार डाला मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर प्रेमिका के परिवारी जनों को नामजद किया है ।

>>लखीमपुर खीरी कांड में, कोर्ट ने लगायी सरकार को फटकार 

प्रयागराज के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उदयींपुर गांव के रहने वाले रमेश कुमार पुणे में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं ।यहां पर उनकी पत्नी और बेटे रोहित कुमार पाल तथा उनके साथ दो बेटियां रहती हैं।
b.a. कर रहे रोहित पाल का पड़ोसी गांव की रहने वाली एक छात्रा से प्रेम संबंध चल रहा था जिससे वह अक्सर मिलता-जुलता था ।

Prayagraj News today

इसी दौरान बुधवार आधी रात को वह उससे मिलने उसके घर पहुंच गया जैसे ही वह घर पहुंचा युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया ।इसके बाद बुरी तरह उसको पकड़ कर पीटने लगे उनका गुस्सा भी सातवें आसमान पर ही था इसी दौरान उसके परिवारी जनों ने लाठी-डंडों तथा धुरमुश से जमकर पीट दिया। जिससे रोहित की हालत गंभीर हो गई।

हालत गंभीर होता देख हमलावर उसे घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग निकले आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोहित को अस्पताल ले गई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

रोहित अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था जबकि पिता रमेश पाल अभी पुणे में ही थे । घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया इसके बाद रोहित पाल के परिजनों ने युवती के ही पांच परिवारी जनों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

  ब्यरो रिपोर्ट : प्रयागराज 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments