Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रयागराजबदले की आग में कर दी मां बेटी की हत्या | Prayagraj...

बदले की आग में कर दी मां बेटी की हत्या | Prayagraj murder

बदले की आग में कर दी मां बेटी की नृशंस हत्या पिता गंभीर

Prayagraj murder, prayagraj news today, latest news prayagraj, crime news prayagraj, Prayagraj Double Murder news,

प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनीखेज खबर आ रही हैं जहां पर पुराने विवाद के चलते आरोप है कि लोगों ने घर में घुसकर मां और बेटी को मार डाला, और पिता को भी जान से मारने की कोशिश की, लेकिन जिसमें उसकी सांसे चल रही थी गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों के परिवार से इन लोगों की काफी पुरानी रंजिश चली आ रही है, आपको बता दें कि प्रयागराज के नैनी में यमुनापार के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चक पूरे मियां खुर्द गांव निवासी बजरंग बहादुर पटेल उर्फ नचऊ पटेल 55 वर्ष बिजली मिस्त्री है।

Prayagraj Double Murder

मंगलवार की रात को वह लोग खाना पीना खाकर सोने के लिए चले गए, जबकि एक ही कमरे में बजरंग बहादुर और उनकी पत्नी प्रेम पति तथा पुत्री तनु और 6 वर्ष की पोती अंशिका सो रही थी। देर रात बदमाश चुपके से उनके घर में घुस गए और प्रेम पति और पुत्री तनु को धारदार हथियार तथा कपड़े धोने वाली मुगरी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया । और बदमाशों ने बजरंग बहादुर के ऊपर भी जानलेवा हमला कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।

>>>सरेंडर करने गए इंस्पेक्टर और दरोगा गिरफ्तार

जैसे ही उन लोगों को कुछ आहट हुई तो वह लोग मौके से फरार हो गए बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे उनकी पोती अंशिका ने पड़ोसी मुन्ना लाल को आवाज देकर बताया कि दादी और बाबा नहीं उठ रहे हैं वह लोग सो रहे हैं मैं काफी देर से बुला रही हूं। तभी मुन्ना भागकर घर के अंदर जाते हैं तो देखते हैं कि बजरंग गंभीर हालत में तड़प रहे थे और बगल में उनकी पत्नी और बेटी तनु मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।

जहां पर ग्रामीणों ने बजरंग बहादुर को आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां पर बजरंग की हालत गंभीर बनी हुई है ।और वहीं पर सूचना पर डीआईजी और एसपी क्राइम के साथ फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए स्थिति की तनाव को देखते हुए पीएसी भी लगा दी गई ।

>>> सांसद मनोज तिवारी क्यों हुए घायल 

और आपको बता दें कि वही पर ग्रामीण इस घटना से काफी आक्रोशित हो गए थे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर विरोध करने लगे । अधिकारियों ने वारदात का जल्द खुलासा करने और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

आपको बता दें कि बजरंग बहादुर के भतीजे राज बहादुर पटेल ने नामजद तहरीर देकर गांव के नवनील चंद्र मिश्र आकाश मिश्र सुजीत कुमार व महेश नारायण मिश्र के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है ।वहीं पर आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक कई साल पहले मिश्रा परिवार के नवनीत मिश्रा की हत्या हो गई थी उसमें राजबहादुर के भाइयों को नामजद किया गया था बस इसी बात को लेकर आरोपी आए दिन झगड़ा करते रहते और जान से मारने की धमकी देते रहते थे। फिलहाल अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है सभी घटना के बाद से ही घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments