Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबहन ने अपने सगे भाई पर बरसाई गोलियां

बहन ने अपने सगे भाई पर बरसाई गोलियां

prayagraj/naini

prayagraj-news/bahan-ne-bhai-par-barsai-goliyan

बहन ने अपने सगे भाई पर बरसाई गोलियां

pistal ki goli प्रयागराज में नैनी कोतवाली अंतर्गत चकरघुनाथ में सगी बहन ने अपने ही भाई पर गोली चला दी और हल्ला गुहार मचाने लगी की उसके भाई को बदमाश गोली मारकर फरार  हो गए है। हल्ला गुहार सुनकर मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गए और इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई पुलिस के तहकीकात करने के बाद पता चला की गोली घर की ही किसी सदस्य ने चलाई थी,बाहर से कोई व्यक्ति नहीं आया था। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को यश आर्यन अस्पताल में भर्ती कराया गया मोहल्ले में इस घटना लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी।

नैनी के चकरघुनाथ मुहल्ले के रहने वाले सभाजीत सिंह आजमगढ़ जिले में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। घर पर उनकी पत्नी सुभद्रा देवी व इकलौता पुत्र अमरेंद्र सिंह (16) और पुत्री शैलजा रहती हैं।

जबकि अमरेंद्र जीआईसी में कक्षा 11 का छात्र है और उसकी मां सुभद्रा देवी लगभग 6:45 पर घर के ऊपर छत पर गमलों में पानी देने के लिए गई थी और दोनों भाई बहन नीचे मौजूद थे। इसी समय गोली के तड़तड़ाने की आवाज आई। इससे हड़कंप मच गया। मां दौड़ते हुए नीचे पहुंची और शोरगुल सुनकर मुहल्ले के लोग भी पहुंच गए। अमरेंद्र खून से लथपथ अचेतावस्था में पड़ा था।

इसे भी पढ़े >> दीपावली पर्व पर खाद्य अधिकारियों ने लिए मिठाई दुकानों से सैंपल 

तत्काल उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे तीन गोली लगी थी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी सहित स्थानी स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गए पुलिस घटना की तहकीकात में जुड़ गई थी तभी बहन ने बताया कि बाहर से तीन चार बदमाश चारदीवारी कूदकर अंदर आए थे और पीछे कमरे में मौजूद उसके भाई अमरेंद्र को गोली मारकर फरार हो गए।

यह भी पढ़े >>>पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार 

घटना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों और शहर के काफी व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी लेकिन कहीं से भी बदमाश के आने का कोई संकेत पुलिस को लोगों द्वारा नहीं मिला इसी दौरान शैलजा की ऊटपटांग बातों से पुलिस को शक होने लगा और उसे लगा कि यहां पर कोई बदमाश नहीं आया था यह सब मनगढ़ंत कहानी बनाकर मामले को दबाना चाहती हैं

 

लड़की ने बताया था कि बदमाश गोली मारने के बाद जेवर भी लूटकर ले गए हैं। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि किसी बदमाश ने नहीं बल्कि लड़की ने ही अपने सगे भाई अमरेंद्र को गोली मारी है। खोजबीन के दौरान घर में ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद हो गई। जिन जेवरों के लूटे जाने की बात की जा रही थी वह भी घर के अंदर मिल गए। महिला पुलिस ने आरोपी लड़की शैलजा को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ कर रही है।

रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments