prayagraj-news-four-more-deaths-due-to-poisonous-liquor-in-prayagraj
प्रयागराज में जहरीली शराब से चार और मौतें मरने वालों की कुल संख्या नौ हो गई
आबकारी विभाग नहीं लगा पा रही केमिकल से शराब बनाने वालों के ऊपर लगाम
प्रयागराज के सैदाबाद में आज फिर चार और लोगों ने जहरीली शराब से दम तोड़ दिया है ।जिसकी सूचना मिलते ही पूरे प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया ,कुल 3 दिनों में प्रयागराज में जहरीली शराब पीने से 9 लोग काल के गाल में समा चुके हैं । जिनमें से चार शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया था लाश से शराब की बदबू आ रही थी , जिसके कारण बिसरा प्रिजर्व करके जांच के लिए लैब भेजा गया है । बीते मंगलवार को जो 4 लोग मर चुके हैं उनमें से अभी 2 लाशों का पोस्टमार्टम होना बाकी है। मंगलवार बीदा गांव के छोटेलाल तथा रामजी भारती निवासी संग्राम पट्टी लव कुश निवासी बजहामेश्रान और हरिपुर की सोना देवी की दर्दनाक मौत हो गई ।
इससे पहले सराय मंसूर की सुशीला देवी और बींदा के खदेरू की रविवार को मौत हो गई थी। वही सराय मंसूर के मखंचु तथा बींदा के अजयलाल व संग्राम पट्टी के सोभनाथ ने सोमवार को ही जहरीली शराब से दम तोड़ दिया था । सभी की मौत का कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है। इसी दौरान सुशीला देवी की मौत रविवार को हो गई थी तथा सोमवार को दम तोड़ने वाले खदेरू और मखंचू का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के ही कर दिया गया था । लेकिन इसी दौरान जब अचानक सोमवार को दो मौतें और हो गई तो लाशों को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था, जिसमें से शोभनाथ तथा अजयलाल की लाशें थी , लेकिन इसी दौरान मंगलवार की सुबह रामजी भारती और छोटेलाल की मौत हो जाने के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था ।
यह भी देखे >>शराब से हुए मृतकों के घर पहुंचे प्रमोद तिवारी
जिसमें से चारों लोगों के शरीर से शराब की दुर्गंध आने की बात निकल कर सामने आई है। तथा मंगलवार की शाम को लव कुश और सोना देवी का शव सूचना मिलने तक गांव में ही थी। इनकी भी मौत शराब होने की वजह से बताई जा रही है , आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने बताया है कि प्रयागराज में हुई घटना में फिलहाल जहरीली शराब की जानकारी नहीं हुई है । इस पर जिला स्तर से रिपोर्ट अपेक्षित है । इसके बाद ही कारण सामने आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट